Aadhaar Card में ऐसे अपडेट करवाएं अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और फोटो- नहीं होगी डॉक्यूमेंट की झंझट
आधार कार्ड (Photo Credits: Twitter/File)

नई दिल्ली: वर्तमान समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर देशभर में इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बावजूद किसी ना किसी वजह से कई लोगों का आधार अपडेटेड नहीं है. कई ऐसे लोग है जिनका आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पुराना या तो गलत है. जबकि कुछ लोगों के फोटो आधार पर सही तरीके से प्रिंट नहीं हुए है. ऐसे में कई बार परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. हालांकि आप बिना किसी दस्तावेज को जमा किए अपनी नवीनतम तस्वीर को आधार कार्ड में अपडेट करवा सकते हैं. इतना ही नहीं, बायोमेट्रिक्स, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी आसानी से अपडेट किया जा सकता हैं. इसके लिए केवल आपको आधार बनाने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के केंद्र जाना पड़ेगा.

यूआईडीएआई के मुताबिक 12 अंकों की पहचान संख्या वाले इस महत्वपूर्ण दस्तावेज में फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर सहित विभिन्न जानकारी को मामूली शुल्क देकर अपने निकटवर्ती आधार सेवा केंद्र में जाकर अपडेट करवाया जा सकता है. अपने निकटतम आधार केंद्र की जानकारी यहां क्लिक कर हासिल कर सकते है. अगर आपके पास समय की कमी है तो आप आधार सेवा केंद्र का ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट भी ले सकते है. यह प्रोसेस पूरी तरह से फ्री है.

ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट का तरीका-

  • सबसे पहले यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके शहर का लोकेशन सहित सभी डिटेल्स भरकर अपॉइंटमेंट कन्फर्म कर लें.

यह भी पढ़े- Aadhaar Card इस्तेमाल नहीं करने पर हो सकता है डीएक्टिवेट, घर बैठे फटाफट देखें स्टेटस, करें एक्टिवेट

गौरतलब है कि अगर कोई भी आधार कार्ड धारक लगातार तीन वर्ष तक इसका इस्‍तेमाल नहीं करता हैं तो यह डीएक्टिवेट (Deactivate) हो सकता है. यानि की तीन साल के अंदर वित्‍तीय लेनदेया या किसी और माध्यम के जरिए आधार को यूज करना अनिवार्यता है.