7th Pay Commission News: लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक सैलरी (Basic Salary) में बढ़ोतरी की मांग के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत पुणे के पिंपरी चिंचवड नगर निगम के हजारों कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएगा. बताया जा रहा है राज्य सरकार के इस कदम से करीब नौ हजार नगर निगम कर्मियों की सैलरी व अन्य भत्ते बढ़ जाएगा. हालांकि इसका फायदा नए साल के आगाज के साथ जनवरी महीने में मिलने की उम्मीद है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने 21 दिसंबर 2019 को इस संबंध में एक जीआर जारी किया था. वर्तमान समय में पिंपरी चिंचवड नगर निगम के जरिए लगभग आठ हजार से नौ हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है. सातवां वेतनमान लागू होने के बाद लगभग 90 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. 7th Pay Commission News: असिस्टेंट प्रोफेसर के 89 पदों पर हो रही भर्ती, 57 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी- अभी करें अप्लाई
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार ने पिछले साल ही राज्य में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का आदेश जारी किया था. जिसका फायदा कर्मचारियों को जनवरी 2019 से दिया गया. इससे करीब 17 लाख कर्मचारियों को सीधे फायदा मिला.
राज्य सरकार के इस फैसले से 17 लाख कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी, जिससे सरकारी खजाने पर करीब 40 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ा. इसके साथ ही सातवां वेतन आयोग लागू होने पर कर्मचारियों को 36 महीनों का एरियर भी दिया गया.