7th Pay Commission: SSC ने इन पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, यह रही पूरी डिटेल्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

7th Pay Commission: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सरकारी नौकरियों के लिए कई वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि यह भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों के लिए जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) की भर्ती के लिए एक खुली प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगी. 7 वें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स के लेवल -6 (35400-112400 रूपये) में समूह 'बी' के लिए ये नौकरियां होंगी.

इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार 12 सितंबर तक ऑफिशियिल वेबसाइट ssc.nic.in आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवार आवेदन करने से पहले अभ्‍यर्थी अच्‍छी तरह नोटिफिकेशन पढ़ लें और फिर आवेदन करें. इन पदों पर सेलेक्‍ट होने उम्‍मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाएगी, साथ ही कई अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-7th Pay Commission: त्योहारों से पहले सरकार की कर्मचारियों सौगात, दोगुना किया फेस्टिवल एडवांस पेमेंट, लाखों को मिलेगा लाभ.

आयु सीमा

विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में जूनियर इंजिनियर के पदों के लिए एज लिमिट है. केंद्रीय जल आयोग जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल), CPWD जूनियर इंजीनियर (सिविल), CPWD जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए आयु सीमा 32 साल तक है. वहीं मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (एमईएस) जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल), फरक्का बैराज प्रोजेक्ट जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद के लिए आयु सीमा 30 वर्ष तक है.

यह होगी फीस

इस पोस्‍ट के लिए उम्‍मीदवार को 100 रुपये का शुल्‍क जमा करना होगा. उम्मीदवार नेट बैंकिग, डेबिट कार्ड, मास्‍टर कार्ड के माध्‍यम से अप्‍लाई कर सकते हैं. वहीं महिलाओं के लिए और एससी, एसटी, और एक्‍स सर्विस मैन को फीस से राहत दी गई है.