दिल्ली गेट के पास बाल सुधार गृह से भागे 11 बच्चे, 2 सुरक्षा गार्ड हुए घायल
जेल/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

राजधानी दिल्ली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली गेट के पास सुधार गृह में 11 किशोर फरार हो गए. भागने से पहले सुधार गृह में तैनात गार्ड के साथ बच्चों का पहले झगड़ा हुआ और जिसके बाद वे भाग निकले. इस दौरान हाथापाई में दो गार्ड घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में उनका इलाज जारी है. बता दें कि मामला 22 अप्रैल शाम 7 बजे घटित हुई थी. वहीं घटना के बाद पुलिस 11 भागे बच्चों की तलाश शुरू कर दी है. जब यह घटना हुई तो उस वक्त कुल 13 किशोर उस वक्त मौजूद थे लेकिन उनमे से 11 फरार हो गए जबकि दो वहां से नहीं भागे. फरार हुए सभी बच्चे किसी न किसी अपराध की घटना में शामिल रहे हैं, जिसके लिए उन्हें सुधार गृह में रखा गया था ताकि वे आगे चलकर इस राह को छोड़ नई जिंदगी शुरू करें.

बता दें कि देशभर में ऐसे बाल सुधार गृह से भागने की खबरें अक्सर आती रहती है. पिछले साल मध्य प्रदेश से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां के मुरैना शहर के नैनागढ़ रोड स्थित बाल सुधार गृह में 3 बाल अपराधियों ने गार्ड की आंखो में मिर्ची का पाउडर डालकर भाग गए थे. जिसके बाद पुलिस को उन्हें पकड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.

ANI का ट्वीट:-

वहीं बिहार में पूर्णिया जिले के खजांचीहाट थाना क्षेत्र में स्थित बाल सुधार गृह में साल 2018 में शाम के वक्त एक कैदी ने हाउस फादर सहित दो लोगों की हत्या कर दी थी. उसके बाद बाल सुधार गृह से घटना को अंजाम देकर पांच बाल कैदी फरार हो गए थे. फिलहाल दिल्ली की इस ताजा घटना के बाद पुलिस मुस्तैद हो गई और उनकी तलाश भी शुरू कर दी है.