J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में रविवार को भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने केरन सेक्टर में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है. भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी पर आज घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है. ऑपरेशन जारी है.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आतंकवादी घटनाओं को वृद्धी देखने को मिली है. ये आतंकी हमले दक्षिण कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
An Infiltration bid has been foiled today on the LoC in Keran Sector, Kupwara. Operations are in progress: Indian Army pic.twitter.com/lPK8J9P1qc
— ANI (@ANI) July 14, 2024
बता दें, 9 जून को, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शपथ ले रहे थे, उस दिन आतंकवादियों ने रियासी में घात लगाकर तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर हमला कर दिया था. इस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जो बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे थे. इसके अलावा 8 जुलाई को कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पेट्रोलिंग कर रहे सेना के वाहन पर हमला कर दिया था. इसमें पांच सैनिक शहीद हो गए थे और 8 घायल हो गए थे. हालांकि, भारतीय सेना भी कुलगाम जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादी को ढेर कर दिया था.