लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का शंखनाद हो चुका है. चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम घोषित किए थे. इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होगा और वोंटों की गिनती 23 मई को होगी. भारत (India) दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र (Democracy) है और इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि यहां एक-एक वोट कीमती है. ऐसे में चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की है ताकि एक भी वोटर मतदान करने से वंचित न रह जाए. दरअसल, चुनाव आयोग ने एक ऐसी जगह भी पोलिंग बूथ बनाया है जहां केवल एक वोटर मतदान करेगा.
अरुणाचल प्रदेश के ह्यूलियांग विधानसभा के अंतर्गत एक ऐसा बूथ है जहां केवल एक वोटर है. पिछले लोकसभा चुनाव में इसी बूथ पर सिर्फ दो वोटरों ने वोट डाला था. अरुणाचल ईस्ट लोकसभा क्षेत्र के मालोगाम गांव के अंतर्गत आने वाले 45-ह्यूलियांग एलएसी में सिर्फ एक वोटर है. यहां पर अस्थायी पोलिंग स्टेशन निर्मित किया गया है. यह भारत का सबसे छोटा पोलिंग बूथ है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने जारी की TMC के 42 उम्मीदवारों की लिस्ट, 40.5 फीसदी महिलाओं को मिला टिकट
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश और सिक्किम के साथ अरुणाचल प्रदेश में भी 11 अप्रैल यानी पहले चरण में मतदान होगा. अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के चुनाव भी कराए जा रहे हैं.