लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने जारी की TMC के 42 उम्मीदवारों की लिस्ट, 40.5 फीसदी महिलाओं को मिला टिकट
ममता बनर्जी (Photo Credits: ANI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को राज्य में लोकसभा (Lok Sabha) की सभी 42 सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए 10 मौजूदा सांसदों का नाम काट दिया. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि सूची में पार्टी के जिन सांसदों के नाम नहीं हैं, उन्हें पार्टी के काम में लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सूची में 40.5 प्रतिशत उम्मीदवार महिलाएं हैं. सूची जारी करते हुए बनर्जी ने राफेल सौदे, कृषि संकट और रोजगार के घटते अवसरों सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र पर हमला किया.

ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मोदी सरकार पर हमला करते हुए दावा किया कि उनके पास ऐसी सूचनाएं हैं कि ‘‘वीवीआईपी’’ मतदाताओं को घूस देने के लिए हेलिकॉप्टरों और चार्टर्ड विमानों के जरिए धन पहुंचा रहे हैं. यह भी पढ़ें- कांग्रेस महासचिव बनने के बाद अपनी पहली रैली में प्रियंका गांधी ने कहा- मुद्दों पर जागरूक बनिए, आप भविष्य चुनने जा रहे हैं

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल में भी लोकसभा चुनाव सभी सात चरणों में होंगे, जिनके लिए मतदान 11 अप्रैल से शुरू होगा और 19 मई तक चलेगा. सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने पर वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी.

भाषा इनपुट