नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने के चीन के प्रयास को भारत सरकार सिरे से खारिज कर चुकी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि नाम बदलने के प्रयास से इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और रहेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने इस मुद्दे पर बार-बार बात की है. हमने पिछले कुछ हफ्तों में कुछ बयान दिए हैं. हमने अपना बयान दोहराया है... कुछ नाम लेकर आप वास्तविकता को मत बदलो. वास्तविकता यही है, अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न, अविभाज्य हिस्सा है और यह वैसा ही रहेगा." Read Also: अमेरिका ने अरुणाचल प्रदेश को बताया भारत का हिस्सा तो भड़क उठा चीन, कह दी ये बात.
चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों के नए नामों की सूची जारी करने के बाद विदेश मंत्रालय ने चीन को दो टूक जवाब दिया. मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने कहा, "चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने के प्रयासों पर कायम है. हम चीन द्वारा किए गए इन प्रयासों को दृढ़ता से अस्वीकार करते हैं. स्थानों का नाम बदलने से यह वास्तविकता नहीं बदलेगी.
नाम बदलने से वास्तविकता नहीं बदलेगी
#WATCH | On China renaming places in Arunachal Pradesh, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "We have time and again spoken about this issue. We have made a couple of statements in the last few weeks. We have reiterated our statement...By naming something you don't change the… pic.twitter.com/F2jvIER1BJ
— ANI (@ANI) April 4, 2024
क्या है मामला
चीन की तरफ से अक्सर दावा किया जाता है कि अरुणाचल प्रदेश उसका हिस्सा है. चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 30 शहरों को अपना नाम देने की कोशिश की है. इसके लिए पड़ोसी देश द्वारा बकायदा चौथी सूची जारी की गई है. इस सूची में अरुणाचल प्रदेश के 30 शहरों के नाम बदले हैं. भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है.
भारत ने एक बार फिर चीन के बेतुके दावों को खारिज कर दिया और कहा कि पूर्वोत्तर राज्य भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है.