मुंबई, 12 नवंबर : भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सीमित दायरे में खुला. शुरुआती कारोबार में रियलिटी, मीडिया, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 88.14 अंक या 0.11 प्रतिशत चढ़ने के बाद 79,584.29 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 31.65 अंक या 0.13 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,172.95 पर कारोबार कर रहा है.
बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,525 शेयर हरे, जबकि 651 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी बैंक 56.85 अंक या 0.11 प्रतिशत चढ़ने के बाद के 52,933.60 पर है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 376.35 अंक या 0.67 प्रतिशत चढ़ने के बाद 56,230.10 स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution: बेहद खराब श्रेणी में बरकरार दिल्ली की हवा, 355 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 127.40 अंक या 0.70 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,352.55 पर है. सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और इंफोसिस टॉप गेनर्स रहे. वहीं, एशियन पेंट्स, एम एंड एम, एचडीएफसी बैंक, मारुति, नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स रहे.
आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, मारुति, सन फार्मा और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे. वहीं, टाइटन, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और एसबीआई टॉप लूजर्स रहे. बाजार के जानकारों के अनुसार, "इस समेकित बाजार में दो मजबूत कारक काम कर रहे हैं.
पहला, एफआईआई द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली ने बियर को फायदा पहुंचाया है और बाजार को नीचे की ओर खींचा है. दूसरा, डीआईआई द्वारा की जा रही निरंतर खरीद ने बाजार को सहारा दिया है और बाजार में गिरावट को रोका है." उन्होंने आगे कहा कि एशियाई बाजारों में इस मंगलवार को मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, क्योंकि निवेशक सतर्क हैं.
इस बीच, अमेरिका में, वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए, क्योंकि राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प की प्रस्तावित राजकोषीय नीतियों से शेयरों को लाभ मिलने की उम्मीद थी. एशियाई बाजारों की बात करें तो जकार्ता को छोड़कर शंघाई, टोक्यो, सोल, बैंकॉक और हांगकांग के बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए थे. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 11 नवंबर को 2,306 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,026 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी.