रेल मंत्रालय: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) स्पेशल ट्रेनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है. बीते दिनों रेल मंत्रालय द्वारा 71 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई थी, ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा यात्रा विकल्प मिल सके. अब इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये सभी स्पेशल ट्रेनें गांधीधाम-नागरकोइल और राजकोट-कोयम्बटूर (Gandhidham-Nagercoil and Rajkot-Coimbatore) रूट पर चलेंगी. इन ट्रेनों की बुकिंग से लेकर इनकी समय सारिणी की जानकारी रेलवे ने ट्वीट कर दी है. यह स्पेशल ट्रेनें 23, 25, 27 और 30 अप्रैल को चलेंगी. पश्चिम रेलवे इन अतिरिक्त ट्रेनों की बुकिंग 13 अप्रैल से शुरू करने जा रहा है. ऐसे में इन रूट्स पर यात्रा करने वाले यात्री नामांकित पीआरएस काउंटर और irctc के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं. पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली ये ट्रेनें विशेष किराये पर आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी. ये ट्रेनें 25 अप्रैल 2021 से अगली सूचना तक राजकोट-कोयंबटूर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी.
इन रूटस पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
1) ट्रेन नंबर 06613 - राजकोट-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल - 25 अप्रैल से अगली सूचना तक चलने वाली यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को राजकोट से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 21.30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल है. इस ट्रेन की टिकट बुकिंग 13 अप्रैल से शुरू होगी. यह भी पढ़ें : COVID-19: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 39 और लोगों की मौत, 8490 नए मामले
For the convenience of passengers and with a view to meet the travel demand, Western Railway has decided to run additional special trains between Gandhidham - Nagarcoil and Rajkot - Coimbatore @WesternRly pic.twitter.com/AtUELEMmmO
— DRM Ahmedabad (@drmadiwr) April 7, 2021
2) ट्रेन नंबर 06614 - कोयंबटूर-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल - यह ट्रेन 23 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को 00.15 बजे कोयंबटूर से रवाना होगी और अगले दिन 17.50 बजे राजकोट पहुंचेगी.
3) ट्रेन नंबर 06335 - गांधीधाम-नागरकोइल साप्ताहिक स्पेशल - यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को गांधीधाम से 10.45 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार (तीसरे दिन) 6.30 बजे नागरकोइल पहुंचेगी. यह ट्रेन 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी. इस ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव कान्हांगद, पय्यानून, कन्नपुरम, क्विलांडी, परपनगडी और त्रिवेंद्रम पेटा स्टेशनों पर होगा.
4) ट्रेन नंबर 06336 - नागरोइल-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल - यह ट्रेन 27 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को 14.45 बजे नागकोइल से रवाना होगी और गुरुवार को 12 बजे गांधीधाम पहुंचेगी.