Railway CAG Report: पिछले 10 सालों में रेलवे को 100 रुपये कमाने के लिए खर्च करने पड़े 98 रुपये

रेलवे की परिचालन लागत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. यह बात इसके परिचालन अनुपात से पता चलती है जो वर्ष 2017-18 में बढ़कर 10 साल के उच्च स्तर 98.44 प्रतिशत पर पहुंच गया.

देश Bhasha|
Railway CAG Report: पिछले 10 सालों में रेलवे को 100 रुपये कमाने के लिए खर्च करने पड़े 98 रुपये
भारतीय रेलवें (File Photo)

नई दिल्ली: रेलवे की परिचालन लागत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. यह बात इसके परिचालन अनुपात से पता चलती है जो वर्ष 2017-18 में बढ़कर 10 साल के उच्च स्तर 98.44 प्रतिशत पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि रेलवे को 100 रूपये कमाने के लिये 98.44 रूपये खर्च करने पड़ रहे हैं. संसद में पेश नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) (CAG Report) की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे का परिचालन अनुपात (आपरेटिंग रेशियो) 2015..16 में 90.49 प्रतिशत, 2016..17 में 96.5 प्रतिशत रह//twitter.com/intent/tweet?url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Findian-railways-operating-ratio-of-98-44-worst-in-10-years-cag-report-383949.html&text=Railway+CAG+Report%3A+%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%9B%E0%A4%B2%E0%A5%87+10+%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B5%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A5%8B+100+%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%AA%E0%A4%AF%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F+%E0%A4%96%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9A+%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%AA%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%87+98+%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%AA%E0%A4%AF%E0%A5%87&via=LatestlyHindi ', 650, 420);" title="Share on Twitter">

देश Bhasha|
Railway CAG Report: पिछले 10 सालों में रेलवे को 100 रुपये कमाने के लिए खर्च करने पड़े 98 रुपये
भारतीय रेलवें (File Photo)

नई दिल्ली: रेलवे की परिचालन लागत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. यह बात इसके परिचालन अनुपात से पता चलती है जो वर्ष 2017-18 में बढ़कर 10 साल के उच्च स्तर 98.44 प्रतिशत पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि रेलवे को 100 रूपये कमाने के लिये 98.44 रूपये खर्च करने पड़ रहे हैं. संसद में पेश नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) (CAG Report) की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे का परिचालन अनुपात (आपरेटिंग रेशियो) 2015..16 में 90.49 प्रतिशत, 2016..17 में 96.5 प्रतिशत रहा था।रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेल का परिचालन अनुपात वित्त वर्ष 2017-18 में 98.44 प्रतिशत रहने का मुख्य कारण इसका संचालन खर्च बढ़ना है.

इसमें बताया गया है कि वित्त वर्ष 2008..09 में रेलवे का परिचालन अनुपात 90.48 प्रतिशत था जो 2009..10 में 95.28 प्रतिशत, 2010..11 में 94.59 प्रतिशत, 2011..12 में 94.85 प्रतिशत, 2012..13 में 90.19 प्रतिशत, 2013..14 में 93.6 प्रतिशत, 2014..15 में 91.25 प्रतिशत हो गया. कैग ने सिफारिश की है कि रेलवे को आंतरिक राजस्व बढ़ाने के लिए उपाय करने चाहिए ताकि सकल और अतिरिक्त बजटीय संसाधनों पर निर्भरता कम की जा सके.रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रेल का कुल व्यय 2016..17 में 2,68,759.62 करोड़ रूपये से बढ़कर 2017..18 में 2,79,249.50 करोड़ रूपये हो गया. यह भी पढ़े: रेलवे ने अपने 3 लाख कर्मचारियों की छंटनी से किया इनकार, कहा ‘केवल होगा परफॉर्मेंस रिव्यू’

इसमें पूंजीगत व्यय 5.82 प्रतिशत घटा है जबकि वर्ष के दौरान राजस्व व्यय में 10.47 प्रतिशत की वृद्धि हुई।इसके अनुसार कर्मचारी लागत, पेंशन भुगतानों और रोलिंग स्टाक (रेल डिब्बे आदि) पर पट्टा किराया मद में खर्च 2017..18 में कुल संचालन व्यय का लगभग 71 प्रतिशत था. रिपोर्ट में कहा गया है कि रेल का सबसे बड़ा संसाधन माल भाड़ा है और उसके बाद अतिरिक्त बजटीय संसाधन और यात्री आय है.

हालांकि, अतिरिक्त बजटीय संसाधन और डीजल उपकर की हिस्सेदारी 2017..18 में बढ़ गई है जबकि 2012..17 के दौरान प्राप्ति के औसत आंकड़ों की तुलना में माल भाड़ा, यात्री आय, जीबीएस और अन्य हिस्सेदारी 2017..18 में घट गई।कैग की रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि रेलवे को आंतरिक राजस्व बढ़ाने के लिए उपाय करने चाहिए ताकि सकल और अतिरिक्त बजटीय संसाधनों पर निर्भरता रोकी जा सके.रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रेलवे बाजार से प्राप्त निधियों का पूर्ण रूप से उपयोग करना सुनिश्चित करे,

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot