Operation Kala Jungle By Indian Army in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे चार आतंकियों को भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.
मारे गए आतंकी कुपवाड़ा जिले के माछल सेक्टर से लाइन ऑफ कंट्रोल को पार कर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे. ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों को काला जंगल में घेर लिया और एनकाउंडर में ढेर कर दिया. ये भी पढ़ें- खौफनाक मंजर! अचानक फटी धरी और देखते ही देखते उसमें समा गए 5 लोग, Viral Video में देखें कुदरत का कहर
आतंकियों के पास से कई खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं, दहशतगर्दों के पास से एके सीरीज की 9 राइफल, एके मैग 14, एके और पिस्टल के लिए 288 राउंड्स गोलियां, 4 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्टल, 5 पिस्टल मैगजीन , 55 नशीले पदार्थ के पैकेट्स बरामद किए गए हैं.
Excellent Operation Kala Jungle by Indian Army and J&K Police on inputs based on Military Intelligence and SB.
Joint Operation by Indian Army and JKP, Macchal Sector, Kupwara, Jammu and Kashmir
During the intervening night of 22/ 23 June, alert troops of Indian Army detected… pic.twitter.com/6vDDenjVg6
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 23, 2023
भारतीय सेना द्वारा जून महीने में तीसरे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि इससे पहले उत्तरी कश्मीर में हुए इन तीन ऑपरेशनों में 11 आतंकियों को मार गिराया गया है. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं.