पाकिस्तान के 2 लड़ाकू विमान LoC के करीब दिखे, भारतीय वायुसेना हाई अलर्ट पर
पाकिस्तानी जेट | File Photo | (Photo Credits: ANI)

भारत (India) की तरफ से बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक (Air Strike) के बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. दरअसल, पुंछ सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास मंगलवार रात को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमान देखे गए हैं. सरकारी सूत्रों ने बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि भारत ने एयर डिफेंस और रडार सिस्टम्स (Radar Systems) को हाई अलर्ट कर दिया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लड़ाकू विमानों की तेज आवाजें भी सुनी गईं.

बता दें कि इससे पहले 9 मार्च को पाकिस्तान के एक ड्रोन को राजस्थान स्थित अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान मार गिराया गया था. दरअसल, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा से सटे श्रीगंगानगर के पास एक गुप्त तरीके से भेजे गए ड्रोन को मार गिराया था. यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी ऐक्टिविस्ट का दावा- भारत के एयर स्ट्राइक में मारे गए 200 से ज्यादा आतंकी, शवों को पाक आर्मी ने दफनाया

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना की तरफ से 26 फरवरी को बालाकोट में की गई कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.