नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में इस साल रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. वहीं पिछले चार पांच दिनों से पूरा उत्तर भारत सहित देश का अधिकांश हिस्सा गर्मी, धूप और लू की चपेट से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आलम ऐसा है कि घर के अंदर कूलर, एसी और पंखे के बिना एक पल भी नहीं बैठा जा सकता है. वहीं सड़को पर निकलने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि तेलंगाना में गर्मी के कारण अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में 8 और आंध्र प्रदेश में 3 लोगों की गर्मी के कारण मौत हो गई. वहीं राजस्थान के कई शहरों का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. El Dorado Weather की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के सबसे गर्म 15 शहरों में अकेले भारत के 8 शहरों का नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:- भीषण गर्मी ने किया आधे हिंदुस्तान का हाल बेहाल, लू और गर्म हवाओं का कहर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारत के इन 8 राज्यों में जारी है गर्मी का कहर
शहर: चुरू: तपमान 48.9, गंगानगर 48.6, जोधपुर के फलोदी 48.2, बीकानेर 48.1, जैसलमेर47.8, नौगांव (47.7), नारनौल 47.6) और मध्यप्रदेश के खजुराहो में 47.5 तपमान है.
मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव का अलर्ट
मौसम के सख्त मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने पंजाब-हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना समेत गर्मी की मार झेल रहे अन्य इलाकों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना भी जताई है.