
आज का मौसम, 13 मई 2025: देशभर में मौसम करवट बदल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार, 13 मई के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. अगर आप झारखंड या गंगा के मैदानी इलाकों वाले पश्चिम बंगाल में रहते हैं, तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि यहां आज लू यानी हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दूसरी तरफ बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और सब-हिमालयन वेस्ट बंगाल में आज गर्मी और उमस वाला मौसम बना रहेगा. इसके साथ ही *पूर्वी उत्तर प्रदेश में रातें भी गर्म रहने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों, केरल, कर्नाटक, रायलसीमा, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, गुजरात और पूर्वी राजस्थान में हल्की से लेकर तेज बारिश के साथ गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है.
आईएमडी मौसम पूर्वानुमान (13 मई 2025)
#𝐈𝐌𝐃 𝐖𝐞𝐚𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐅𝐨𝐫𝐞𝐜𝐚𝐬𝐭 ||
☀️ Heatwave expected in Gangetic West Bengal and Jharkhand today.
🌤️ Hot, humid weather likely in Sub-Himalayan West Bengal, Tamil Nadu, Puducherry, and Bihar; warm nights in Eastern Uttar Pradesh.
🌧️ Light to moderate to heavy… pic.twitter.com/pXlt1AESbh
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 13, 2025
मेघालय में बेहद भारी बारिश का अलर्ट
अगर आप मेघालय में हैं, तो खास ध्यान दें, क्योंकि यहां आज अत्यधिक भारी बारिश (Extremely Heavy Rainfall) की संभावना जताई गई है. इससे निचले इलाकों में जलभराव या भूस्खलन जैसी स्थिति बन सकती है.
दक्षिण भारत में दस्तक दे सकता है मानसून
सबसे बड़ी खबर ये है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून आज अंडमान सागर, दक्षिण बंगाल की खाड़ी और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में दस्तक दे सकता है. यानी मॉनसून की शुरुआत होने जा रही है, जो आने वाले दिनों में पूरे देश में असर दिखाएगा.
इसलिए मौसम से जुड़ी किसी भी अपडेट पर नजर बनाए रखें और गर्मी या बारिश, दोनों से बचाव के उपाय जरूर करें.