Kerala Monsoon 2025 Date And Time: केरल में इस बार मानसून समय से पहले दस्तक देने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 24 घंटों में केरल में मानसून पहुंच सकता है. यह तारीख सामान्य 1 जून की तुलना में करीब एक हफ्ता पहले है, और यह पिछले 16 सालों में सबसे जल्दी आने वाला मानसून माना जा रहा है.
क्यों खास है इस बार का मानसून?
आमतौर पर मानसून केरल में 1 जून के आसपास आता है, लेकिन इस बार यह मई के आखिरी हफ्ते में ही दस्तक देने को तैयार है. 2009 और 2001 में भी मानसून 23 मई को आया था, जो अभी तक सबसे जल्दी में से था. लेकिन सबसे जल्दी मानसून 1918 में आया था, जब 11 मई को ही केरल में बारिश शुरू हो गई थी.
इस समय, केरल में मानसून के अनुकूल सभी मौसमी स्थितियां बन चुकी हैं. पिछले दो दिनों से राज्य में कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे यह साफ है कि मानसून बस पहुंचने ही वाला है.
समय पर मानसून क्यों है जरूरी?
भारत में जून से सितंबर के बीच होने वाली बारिश को ही मानसून कहा जाता है. इस समय देश की लगभग 70% बारिश होती है. यह पानी किसानों की फसलों, जलाशयों और भूजल के लिए बहुत जरूरी होता है. खरीफ फसलों की बुवाई जैसे धान, मक्का, सोयाबीन, कपास आदि मानसून पर ही निर्भर करती हैं.
IMD ने इस साल औसत से अधिक बारिश की संभावना जताई है, जो खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. इससे फसलों का उत्पादन बढ़ेगा, ग्रामीणों की आमदनी बढ़ेगी और देश की खाद्य सुरक्षा भी मजबूत होगी.
और कहां-कहां पहुंच रहा है मानसून?
केरल के अलावा, मानसून अगले कुछ दिनों में:
- दक्षिण और मध्य अरब सागर
- मालदीव, लक्षद्वीप और कोमोरिन क्षेत्र
- कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्से
- बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी पहुंच सकता है.
साथ ही, अरब सागर के ऊपर एक लो प्रेशर सिस्टम बनने की खबर है, जिससे गोवा और महाराष्ट्र जैसे तटीय इलाकों में भी जल्द बारिश हो सकती है.
उत्तर भारत में कब पहुंचेगा मानसून?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में मानसून के 25 से 30 जून के बीच पहुंचने की संभावना है. वहीं, पश्चिम भारत में यह 15 से 20 जून के बीच दस्तक दे सकता है. अच्छी बात यह है कि अब तक मानसून की राह में कोई बड़ी रुकावट नहीं दिख रही है.
गर्मी से मिलेगी राहत
देश के कई हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में मानसून का जल्दी आना आम लोगों को भी बड़ी राहत देगा. खेतों के साथ-साथ लोगों के चेहरों पर भी ठंडक लाएगा ये वक्त से पहले बरसता मानसून.
इस बार मानसून का समय से पहले आना देश के लिए राहत भरी खबर है. जहां एक ओर इससे किसानों को फायदा मिलेगा, वहीं आम लोगों को गर्मी से छुटकारा भी मिलेगा. अब नजरें इस पर टिकी हैं कि यह आगे भी समय पर और भरपूर बारिश लेकर आए.
अगर आप खेती से जुड़े हैं या गांव-देहात की खबरों में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह मौसम आपके लिए खास है – क्योंकि "बरखा रानी" इस बार जल्दी आने वाली हैं!













QuickLY