India vs Australia ICC World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए दिल्ली से साबरमती तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
(Photo Credits Twittter)

नई दिल्ली, 18 नवंबर : गुजरात के अहमदाबाद में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल लिए अतिरिक्त भीड़ और आसमान छूती उड़ानों की कीमतों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने शनिवार को नई दिल्ली से साबरमती के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

उत्तर रेलवे की योजना के अनुसार, एक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन शाम 5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रविवार सुबह 7.15 बजे साबरमती पहुंचेंगे. इसी तरह ट्रेन सोमवार सुबह 2.30 बजे साबरमती से चलेगी और शाम 7.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Accident: सिलक्यारा टनल रेस्क्यू पर पल-पल अपडेट ले रहे मुख्यमंत्री धामी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप का फाइनल खेला जा रहा है. क्रिकेट विश्व कप फाइनल के मद्देनजर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से उड़ानों की कीमतें आसमान छू रही हैं.

सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के संचालन के साथ, रेलवे का लक्ष्य उन लोगों को बड़ी राहत देना है जो रविवार दोपहर को गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला विश्व कप फाइनल देखना चाहते हैं.