बालेश्वर: भारत ने आज ओडिशा के तट पर स्थित परीक्षण रेंज से ब्रह्मोस (BrahMos) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है. बता दें कि DRDO अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. खबरों के अनुसार सुबह करीब 10.44 बजे इसका सफल परीक्षण किया गया. इस क्रुज मिसाइल ब्रह्मोस का चांदीपुर आईटीआर के एलसी-3 से सफलता पूर्वक परीक्षण हुआ. जानकारी के अनुसार यह मिसाइल 8.4 मीटर लंबी तथा 0.6 मीटर चौड़ी है. साथ ही इसका वजन 3 हजार किलोग्राम है. यह 300 किग्रा. वजन तक विस्फोटक ढोने तथा 350 किमी. तक मार करने की क्षमता रखती है. इस मिसाइल को पहले ही सेना में शामिल कर लिया गया है. आज इस मिसाइल का अत्याधुनिक परीक्षण भी सफल रहने से वैज्ञानिकों ने खुशी जाहिर की है.
ज्ञात हो कि ब्रह्मोस (BrahMos) एक सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल है. यह घनी शहरी आबादी में भी छोटे लक्ष्यों को सटीकता से भेदने में कारगर साबित है और ब्रह्मोस मिसाइल दो चरणीय वाहन है. सबसे अहम यह है कि इस मिसाइल का नाम भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मस्कवा नदी पर रखा गया है.
Smt @nsitharaman congratulates Team Brahmos & @DRDO_India for successful flight test carried out at 1040 hrs on 21 May 2018 from ITR, Balasore to validate BRAHMOS missile life extension technologies developed for the first time in India. 1/2
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) May 21, 2018
#BrahMos missile successfully test fired under life extension program along the Odisha coast. pic.twitter.com/jOdu8jOrUc
— ANI (@ANI) May 21, 2018
गौरतलब है कि ब्रह्मोस (BrahMos) का पहला परीक्षण 12 जून 2001 को चांदीपुर से ही किया गया था. आज इस मिसाइल के परीक्षण के मौके पर डीआरडीओ एवं आईटीआर से जुड़े कई वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अधिकारियों का दल मौके पर मौजूद था.