Arvind Kejriwal Writes to Mohan Bhagwat: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत को एक पत्र लिखकर भाजपा की चुनावी रणनीतियों पर सवाल उठाए हैं. पत्र में केजरीवाल ने पूछा कि क्या RSS भाजपा द्वारा किए गए गलत कार्यों का समर्थन करता है, और क्या वोट खरीदने और दलित एवं पूर्वांचली वोटों को काटने की प्रवृत्तियों को सही ठहराता है? केजरीवाल ने यह भी पूछा कि क्या RSS दिल्ली चुनाव में भाजपा के लिए समर्थन करेगा.
"केजरीवाल ने पत्र में आगे कहा, 'बीजेपी के नेता खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, क्या RSS वोट खरीदने को सही मानता है? दलित और पूर्वांचली वोटों को बड़े पैमाने पर काटा जा रहा है, क्या RSS को लगता है कि यह लोकतंत्र के लिए सही है?'" यह भी पढ़े: VIDEO: ‘भ्रष्टाचार के तीस मार खां’, आम आदमी पार्टी के विरोध में BJP का पोस्टर वॉर, दिल्ली में ऑफिस के बाहर लगाएं पोस्टर्स
केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखा पत्र
AAP Convenor Arvind Kejriwal writes to RSS Chief Mohan Bhagwat
"Whatever wrong BJP has done in the past, does RSS support it? BJP leaders are openly distributing money, does RSS support buying votes? Dalit and Purvanchali votes are being cut on a large scale, does RSS think this… pic.twitter.com/GjGaFfCxeA
— ANI (@ANI) January 1, 2025
दिल्ली में फरवरी महीने में हो सकते हैं चुनाव
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसको लेकर सरगर्मी बढ़ गई है और नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं.