New Year 2025: आस्था और भक्ति के साथ नए साल के पहले दिन की शुरुआत, देशभर के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ (Watch Videos)
नए साल के पहले दिन दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़ (Photo Credits: X)

New Year 2025: साल 2024 (Year 2024) अब इतिहास बन चुका है, जबकि नए साल 2025 का शानदार आगाज हो चुका है. 31 दिसंबर की रात दुनिया भर के लोग न्यू ईयर ईव (New Year Eve) के जश्न में सराबोर नजर आए और जब रात को घड़ी की सुइयां 12 बजे पर आईं तो हर किसी ने दिल खोलकर खुशी-खुशी नए साल (New Year) का स्वागत किया. नए साल के जश्न को हर कोई अपने-अपने अंदाज में खास बनने की कोशिश करता है. नए साल के पहले सूर्योदय के साथ ही कई लोग आस्था और भक्ति में लीन नजर आए, ताकि ईश्वर के आशीर्वाद से उनका पूरा साल खुशहाल रहे. नए साल के पहले दिन देशभर के तमाम मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है और देश के कोने-कोने से आस्था और भक्ति की अनूठी झलकियां सामने आई हैं. आइए एक नजर डालते हैं. यह भी पढ़ें: New Year 2025 Messages: हैप्पी न्यू ईयर! इन हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Photo SMS के जरिए दें बधाई

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने डीग के श्रीनाथ जी मंदिर में की पूजा-अर्चना

बेंगलुरु के शिवाजीनगर में सेंट मैरी बेसिलिका में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

तमिलनाडु स्थित त्रिची के रॉकफोर्ट मणिक्का विनयगर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़

नए साल के पहले दिन अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे भक्त

अयोध्या के सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाकर भक्तों ने की पूजा-अर्चना

दिल्ली के कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

चेन्नई के सैन थॉम चर्च में नए साल के पहले दिन आयोजित की गई खास प्रार्थना

हरिद्वार में साल 2025 के पहले दिन श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में लगाई डुबकी

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में साल के पहले दिन दर्शन के लिए पहुंचे भक्त

असम के कामाख्या मंदिर में साल 2025 के पहले दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब

हरियाणा के पंचकुला स्थित मनसा देवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

दिल्ली के हनुमान मंदिर में बजरंगबली के दर्शन करने पहुंचे भक्त

साल 2025 के पहले दिन दिल्ली के छतरपुर मंदिर में की गई विशेष आरती

मथुरा के श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे भक्त

यह भी पढ़ें: New Year’s Day 2025 Google Doodle: हैप्पी न्यू ईयर! चमकदार तारों वाले डूडल के साथ गूगल ने की साल 2025 की शानदार शुरुआत

दिल्ली के बिड़ला मंदिर में नए साल के पहले दिन आरती में शामिल हुए भक्त

दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

वाराणसी के अस्सी घाट पर नए साल के पहले दिन की गई विशेष गंगा आरती

नए साल के पहले दिन अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंचे लोग

तिरूपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

गौरतलब है कि क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद से ही लोग नए साल के जश्न में सराबोर हो जाते हैं. कई लोग जहां नए साल का स्वागत करने के लिए किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर निकल जाते हैं तो कई लोग अपने घर पर रहकर परिवार वालों के साथ नए साल का सादगी से स्वागत करते हैं, जबकि ईश्वर पर आस्था रखने वाले अधिकांश लोग नए साल के पहले दिन की शुरुआत मंदिर जाकर अपने आराध्य के दर्शन के साथ करते हैं. यही वजह है कि देश के अधिकांश धार्मिक स्थलों पर साल के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए उमड़ती है.