New Year 2025 Messages: हैप्पी न्यू ईयर! इन हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Photo SMS के जरिए दें बधाई
हैप्पी न्यू ईयर 2025 (Photo Credits: File Image)

New Year 2025 Messages in Hindi: साल के आखिरी और सबसे बड़े त्योहार क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas Celebration) के साथ ही नए साल के जश्न की शुरुआत हो जाती है. क्रिसमस से लेकर नए साल (New Year) तक की छुट्टियों में लोग सेलिब्रेशन के मूड में नजर आते हैं और दुनिया भर के लोग नए साल के जश्न में सराबोर हो जाते हैं. नए साल का स्वागत करने से पहले न्यू ईयर ईव (New Year Eve) पर लोग जमकर पार्टी करते हैं और जैसे ही रात को घड़ी में 12 बजते हैं, हर कोई अपनी बांहे फैलाकर खुशी-खुशी नए साल का स्वागत करता है. लोग आंखों में नए सपने, ढेर सारी उम्मीदें और दिल में हजारों ख्वाहिशे लिए नए साल का दिल से स्वागत करते हैं, जबकि खट्टी-मीठी यादों और अनुभवों के साथ पुराने साल को अलविदा कहते हैं.

क्रिसमस का पर्व मनाने के बाद ज्यादातर लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर निकल जाते हैं, जबकि कई लोग घर पर रहकर अपनी फैमिली के साथ नए साल का जश्न मनाते हैं, जो लोग अपनों से दूर हैं वो सोशल मीडिया के जरिए इसका जश्न मनाते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, शायरी, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसमएमस को भेजकर अपनों से हैप्पी न्यू ईयर कह सकते हैं.

1- फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हंसी-खुशी से,
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी.
हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर 2025 (Photo Credits: File Image)

2- कोई दुख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो,
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े,
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2025 ऐसा हो...
हैप्पी न्यू ईयर

1- फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हंसी-खुशी से,
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी.
हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर 2025 (Photo Credits: File Image)

2- कोई दुख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो,
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े,
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2025 ऐसा हो...
हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर 2025 (Photo Credits: File Image)

3- सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना,
सबको खुशी का हिस्सा बनाना,
अपना पराया सब भुला कर,
दिल से सबको गले लगाना.
हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर 2025 (Photo Credits: File Image)

4- नया साल है आया,
अपने संग खुशिया है लाया,
आप हमारे साथ रहना दिल में,
बस यही अरमान है छाया.
हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर 2025 (Photo Credits: File Image)

5- मुझको बदल रहे हो, हर साल की तरह,
और मैं भी जा रहा हूं, हर बार की तरह
अगर तुम जो कुछ न बदले, तो मेरा जाना फिजूल है,
अगर अब भी जो न समझे, तो मेरा आना फिजूल है.
हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर 2025 (Photo Credits: File Image)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर किसी को नए साल से ढेरों उम्मीदें होती हैं, इसलिए नए साल का वेलकम करने के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड रहता है. नए साल का पहला दिन यानी 1 जनवरी अपने साथ नई उमंगे और ढेर सारे सपने लेकर आता है, इसलिए लोग धूमधाम से इसका स्वागत करन2RiIvPiA8L3JkZjpEZXNjcmlwdGlvbj4gPC9yZGY6UkRGPiA8L3g6eG1wbWV0YT4gPD94cGFja2V0IGVuZD0iciI/PgH//v38+/r5+Pf29fTz8vHw7+7t7Ovq6ejn5uXk4+Lh4N/e3dzb2tnY19bV1NPS0dDPzs3My8rJyMfGxcTDwsHAv769vLu6ubi3trW0s7KxsK+urayrqqmop6alpKOioaCfnp2cm5qZmJeWlZSTkpGQj46NjIuKiYiHhoWEg4KBgH9+fXx7enl4d3Z1dHNycXBvbm1sa2ppaGdmZWRjYmFgX15dXFtaWVhXVlVUU1JRUE9OTUxLSklIR0ZFRENCQUA/Pj08Ozo5ODc2NTQzMjEwLy4tLCsqKSgnJiUkIyIhIB8eHRwbGhkYFxYVFBMSERAPDg0MCwoJCAcGBQQDAgEAACH5BAEAAAcALAAAAAAQA7kBAAP/eLrc/jDKSau9OOvNu/9gKI5kaZ5oqq5s675wLM90bd94ru987//AoHBILBqPyKRyyWw6n9CodEqtWq/YrHbL7Xq/4LB4TC6bz+i0es1uu9/wuHxOr9vv+Lx+z+/7/4CBgoOEhYaHiImKi4yNjo+QkZKTlJWWl5iZmpucnZ6foKGio6SlpqeoqaqrrK2ur7CxsrO0tba3uLm6u7y9vr/AwcLDxMXGx8jJysvMzc7P0NHS09TV1tfY2drb3N3e3+Dh4uPk5ebn6Onq6+zt7u/w8fLz9PX29/j5+vv8/f7/AAMKHEiwoMGDCBMqXMiwocOHECNKnEixosWLGDNq3Mix/6PHjyBDihxJsqTJkyhTqlzJsqXLlzBjypxJs6bNmzhz6tzJs6fPn0CDCh1KtKjRo0iTKl3KtKnTp1CjSp1KtarVq1izat3KtavXr2DDih1LtqzZs2jTql3Ltq3bt3Djyp1Lt67du3jz6t3Lt6/fv4ADCx5MuLDhw4gTK17MuLHjx5AjS55MubLly5gza97MubPnz6BDix5NurTp06hTq17NurXr17Bjy55Nu7bt27hz697Nu7fv38CDCx9OvLjx48iTK1/OvLnz59CjS59Ovbr169iza9/Ovbv37+DDix9Pvrz58+jTq1/Pvr379/Djy59Pv779+/jz69/Pv7////8ABijggAQWaOCBCCao4IIMNujggxBGKOGEFFZo4YUYZqjhhhx26OGHIIYo4ogklmjiiSimqOKKLLbo4ouLFSDjjDTWaOONOOZYI4y9zBjAAAQIIOSQRBZp5JFICkDAkgQMEMCMPObiY5EAVGnllVhmqeWWWg4AZZS1yDgAlQJwaeaZaAIggIxg0iJmkmnGKaeabLYJi4wGwFnmnHxy6WUBdr7yZpJ79mkolnUGykoBeRIqpJqHRvqkoq0w6uiQkUbqJaWLBnBpmYVmOuemnKpSgKefgirqnAQAWmoqpyKZJaarxtnqq7CiWiSTvIL6qJVK8rpkqFsKO+yVt+J6Sqz/Rhpgo6qhrmmjAWc+aSMByLqqbCmnBlmkszViS+SVf9Y4gJ83BoBlstuSEqu3Q4JLo6+PFirvvFveSO262rYryrvfXqsmrVa2Oq2W1oabJbv+htJtkPDeK6O4VFqZMI3nZmujugv32/AnDw8rpMQFwGuklThiSXIBxFbJ8MeehKzkyAKfrGq5NHIMwMUzZtwxzA4HICzN4RJq8Y3YGlzjvlq+DPQmIUd87aV0HszzxFw6/XQmUQ9LsslHHj1tumZqvfUlXSv59adVrnzjmWafXUnaBKztKKQ45+hzsR7LjbbQxtpN9c46Mopm3H5L0vWSglMtbY7Ywt134pQsXvfU/6mWmXfOaSJO+SOWNz74ykxL/jkmoWOeOQCbF7B32ZOfDknqRWeu+Y2vZx277I7QTiPYVLeeO9+8zw24sGsDD6fwtu5e/CKnAom86qmyjnvzz0/SrfRMJr868507nz0i0TfJK8kGpK/++urreruNwzct/viGRA8k924XzjKm4B8+P/2EsB/3Lqe/aY2rf6YDYO9+NIAGSi9/OmrUoxAIOwUu0IH4K6AB+Xe98FmwEQLEIAR1dMAO+u+DjAhhAwkQgBa68IUwjOGuYvgjSCUQhYlQ4QqNxUPbYYlgWyIVDslnAAxikIdIVN7q0DXEHLrOiEdMYg9tB0QsTaqJhxATFP8daD4pMmlmPmwZyv6HRT3gaYtcHKAXwUjFLP2pjFl8Ihq76EWRtZFY0oIj+eSIRjXWkYqqqpoe96jDNNZxWBADpPUSNcj6yYiBfTyiH/8IPCd9qZFO1KAmN3lJTHryk6AMpShHScpSmvKUqEylKlfJyla68pWwjKUsZ0nLWtrylrjMpS53ycte+vKXwAymMIdJzGIa85jITKYyl8nMZjrzmdCMpjSnSc1qWvOa2MymNrfJzW5685vgDKc4x0nOcprznOhMpzrXyc52uvOd8IynPOdJz3ra8574zKc+98nPfvrznwANqEAHStCCGvSgCE2oQhfK0IY69KEQjahEJ0qH0Ypa9KIYzahGN8rRjnr0oyANqUhHStKSmvSkKE2pSlfK0pa69KUwjalMZ0rTmtr0pjjNqU53ytOe+vSnQA2qUIdK1KIa9ahITapSl8rUpjr1qVCNqlSnStWqWvWqWM2qVrfK1a569atgDatYx0rWspr1rGhNq1rXyta2uvWtcI2rXOeKwwQAADs=" data-src="https://cmshindi.letsly.in/wp-content/uploads/2024/12/NewYear4.jpg" alt="" width="1200" height="" />

हैप्पी न्यू ईयर 2025 (Photo Credits: File Image)