नई दिल्ली: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अंडमान (Andaman) के समुद्र में अपना दमखम दिखाने हुए सिंगापुर गणराज्य की नौसेना (आरएसएन) और रॉयल थाई नेवी (आरटीएन) के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास किया. इस सैन्य अभ्यास को एसआईटीएमईएक्स-19 नाम दिया गया है. इसमें सिंगापुर, भारत और थाईलैंड की नौसेना शामिल होती है.
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इस अभ्यास में भारतीय नौसेना का गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत रणवीर, मिसाइल जंगी पोत सुमेधा, एक तटीय पेट्रोल पोत और लंबी दूरी के समुद्री टोही विमान पी8आई संयुक्त रूप से दुर्जेय श्रेणी के गाइडेड मिसाइल स्टेल्थ पोत आरएसएस टेनासियस, गाइडेड मिसाइल पोत एचटीएमएस क्राबुरी के साथ शामिल है.
इस अभ्यास में नौसेनाओं के बीच समुद्री सक्रियता बढ़ाने के लिए हवाई सुरक्षा एवं संचार अभ्यासों और बल सुरक्षा उपाय पर ध्यान दिया गया है. सर्वोत्तम तौरतरीकों के अनुभव साझा करने के लिए अभ्यास में शामिल पोतों के बीच समुद्री राइडर्स का आदान-प्रदान किया गया.
#BridgesofFriendship Sea Phase of maiden #SITMEX-19 (Singapore India Thailand Maritime Exercise), between #IndianNavy, #RepublicofSingaporeNavy (RSN) & #RoyalThaiNavy (RTN) commenced in the #AndamanSea today. #MaritimeInteroperability pic.twitter.com/9JZgufNOjc
— SpokespersonNavy (@indiannavy) September 18, 2019
इससे पहले, पोर्ट ब्लेयर में एसआईटीएमईएक्स-19 के बंदरगाह चरण का समापन हुआ. इसमें विषय विशेषज्ञ एक्सचेंज (एसएमईई) के रूप में हुई पेशेवर बातचीत, जल यात्रा से पहले कांफ्रेंस शामिल है. इनमें कमांड टीमों ने हिस्सा लिया। इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे पोतों की संयुक्त टीमों के बीच दोस्ताना बॉस्केटबाल मैच भी खेला. प्रत्येक प्रतिभागी देश के व्यंजनों को दिखाने के लिए बंदरगाह चरण के दौरान एक फूड फेस्टीवल का भी आयोजन किया गया.