Coronavirus: पिछले 24 घंटें में COVID-19 के सर्वाधिक 26,506 नए मामले सामने आए, 475 की मौत, कुल संख्या 7,93,802 हुई
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते नए मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health & Family Welfare) द्वारा जारी किए गए ताजा आकंड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटें में कोविड 19 (COVID19) के 26 हजार 5 सौ 6 नए मामले सामने आए हैं और 4 सौ 75 लोगों की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना महामारी से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 93 हजार 8 सौ 2 हो गई है. इनमें से 4 लाख 95 हजार 5 सौ 13 लोग ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके हैं, वहीं 21 हजार 6 सौ 4 लोगों की मौत हुई है. देश में इस जानलेवा महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 2 लाख 76 हजार 6 सौ 85 है.

देश में कोरोना महामारी के सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखें जा रहे हैं. महाराष्ट्र में 93 हजार से ज्यादा संक्रमितों का इलाज अस्पतालों में जारी है. महाराष्ट्र के बाद इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या तमिलनाडु में है. यहां 46 हजार से अधिक लोग मौजूदा समय में कोरोना वायरस के चपेट में हैं. इन दोनों राज्यों के बाद राजधानी दिल्ली तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 21 हजार के उपर है.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: जानें कोरोना वायरस के हवा में फैलने पर क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ

वहीं पूरी दुनिया में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1.24 करोड़ के पार पहुंच गई है. इस वायरस से दुनियाभर में अब तक 5.57 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं इस महामारी से अब तक 72.21 लाख लोग ठीक हुए हैं.