Coronavirus: भारत ने कहा अगर PAK मदद मांगे तो हम चीन में फंसे पाकिस्तानी छात्रों को निकालने में करेंगे पूरी मदद
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

चीन से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) पर दुनियाभर में अलर्ट है और भारत भी इसकी चपेट में आ रहा है. केरल में तीन इस बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं. वहीं चीन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार वहां एयरलिफ्ट लगभग कर लिया है. वहीं पाकिस्तान के नागरिक अब भी वहां फंसे हुए हैं. पाकिस्तान के कई छात्र भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. वहीं पाकिस्तानी छात्रों (Pakistani Students) की मदद पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने कहा कि हमे पाकिस्तान सरकार ( Pakistan Government) की तरफ से हमे कोई भी अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन अगर वे भारत से निवेदन करते हैं तो भारत इतना सक्षम की उनकी मदद जरुर करेगा.

बता दें कि चीन नियुक्त पाकिस्तान के राजदूत नगमाना हाशमी ने कहा था कि पाकिस्तानी छात्रों को वुहान से इसलिए नहीं निकाला जाना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने की समुचित व्यवस्था नहीं है. उसके बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए. एक ऐसे ही वीडियो में भारतीय छात्रों को वापस लौटते देख पाकिस्तानी छात्रों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपनी सरकार से गुहार लगाई कि उन्हें निकाला जाए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा:- 

एक वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय छात्र हवाई अड्डे पर जाने के लिए बस में चढ़ रहे हैं. इसे साझा करते हुए एक पाकिस्तानी छात्र ने कहा कि जहां भारत अपने नागरिकों को वापस निकाल रहा है वहीं पाकिस्तानी सरकार कह रही है कि तूम जियो या मरो हम तुम्हें न निकालेंगे न उबारेंगे.

बता दें कि रवीश कुमार यह भी कहा कि चीन के सभी मौजूदा ई-वीजा अब मान्य नहीं हैं. इसी तरह सामान्य वीजा जो जारी किए गए हैं, वे भी अब वैध नहीं हैं. जिनके पास भारत आने के लिए बाध्यकारी कारण हैं, वे वीजा के आवेदन के लिए हमारे दूतावास या निकटतम वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर सकते हैं.

गौरतलब हो कि चीन के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा कि 31 प्रांतीय क्षेत्रों तथा शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स में कोरोनावायरस से संक्रमण के 3,694 नए मामलों की पुष्टि हुई और 73 और लोगों की मौत हो गई. चीन में बुधवार रात तक कोरोनावायरस के 28,018 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. आयोग के अनुसार, इससे अबतक 563 लोगों की मौत हो चुकी है.