Independence Day 2020 Full Dress Rehearsal: राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल आज, कई इलाकों में ट्रैफिक रूट बंद, पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: स्वंत्रता दिवस (Independence Day) यानी 15 अगस्त (15th August) का जश्न मनाने के लिए राजधानी दिल्ली में तैयारियां जोरों पर है. स्वतंत्रता दिवस के लिए आज दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल (Full Dress Rehearsal) किया जा रहा है, जिसके कारण राजधानी में कई इलाकों के ट्रैफिक रूट (Traffic Route) को बंद कर दिया गया है, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है. दिल्ली पुलिस की इस एडवाइजरी (Traffic Advisory) में बताया गया है कि कौन-कौन सी सड़कों को कितने समय तक के लिए बंद किया गया है.

स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर जारी की गई दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से लाल किला के पास की सड़क जिसमें राजघाट और आईएसबीटी शामिल है, उसे सुबह 10 बजे तक के लिए बंद किया गया है. इसके साथ ही आउटर रिंग रोड (वजीराबाद से आईएसबीटी), चांदनी चौंक और दरियागंज की सड़क भी सुबह 10 बजे तक बंद रहेगी.

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

हालांकि सुबह 10 बजे के बाद लाल किला के आसपास की सड़के खुल जाएंगी, लेकिन सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है. इसके अलावा भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव भी ट्रैफिक जाम का कारण बन सकता है. दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, राजधानी में जिन सड़कों को बंद किया गया है वो इस प्रकार हैं- चांदनी चौक से लाल किला, नेताजी सुभाष मार्ग से दिल्ली गेट, एसपी मुखर्जी मार्ग से यमुना बाजार, रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, दरियागंज से रिंगरोड, जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल इत्यादि. यह भी पढ़ें: Independence Day 2020 Virtual Celebration Ideas: ट्राई कलर फूड से लेकर देशभक्ति के गीत गाने तक, जानें 15 अगस्त के दिन 74वें स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करने के खास तरीके

गौरतलब है कि 74वें स्वतंत्रता दिवस के लिए जारी दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, 14 अगस्त की रात 11 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक दिल्ली के किसी भी बॉर्डर से कमर्शियल वाहनों की आवाजाही की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा लोगों को तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, रिंग रोड, आईएसबीटी ब्रिज, सभाष मार्ग वाले रास्ते का इस्तेमाल करने से बचने के लिए कहा गया है.