Independence Day 2020 Virtual Celebration Ideas: भारत में करीब 200 सालों तक अंग्रेजी हुकूमत के शासन के बाद 15 अगस्त 1947 (15th August 1947) को देश गुलामी की जंजीरों को तोड़कर आजाद हुआ था. यह वो ऐतिहासिक दिन था जब ब्रिटेन की संसद ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 को भारतीय संविधान सभा में विधायी संप्रभुता को हस्तांतरित किया था. इस साल देश 74वां स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) मना रहा है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का उत्सव वर्चुअल हो गया है. कई स्कूलों ने कथित तौर पर स्वतंत्रता दिवस से जुड़े विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए वर्चुअल कार्यक्रम (Independence Day Virtual Celebration) का आॉनलाइन आयोजन करने का फैसला करने का निर्णय लिया है.
कोरोना संकट के बीच सार्वजनिक तौर पर भले ही स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप आजादी का जश्न नहीं मना सकते हैं. स्वतंत्रता दिवस 2020 के वर्चुअल सेलिब्रेशन के लिए हम लेकर आए हैं तिरंगे से प्रेरित भोजन बनाने से लेकर देशभक्ति गीत गाने तक कुछ खास तरीके, जिनकी मदद से आप इस उत्सव का यादगार बना सकते हैं.
तिरंगा प्रेरित व्यंजन
स्वतंत्रता दिवस समारोह को खास बनाने के लिए लोग बहुत कुछ प्लान करते हैं, जिनमें से एक है तिरंगा प्रेरित व्यंजन. जी हां, इस दिन तिरंगे के रंग में रंगे लजीज पकवान बनाए जाते हैं. ऑनलाइन कई व्यंजन उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आप स्वतंत्रता दिवस थीम वाले ट्राई कलर व्यंजन बना सकते हैं.
देखें वीडियो-
बाल्कनियों में फहराएं तिरंगा
हर साल 15 अगस्त की सुबह हम बाहर जाना पसंद करते हैं और ध्वजारोहरण समारोह में शामिल होते हैं, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में आप स्वतंत्रता दिवस 2020 को विशेष बनाने के लिए अपने घर की बाल्कनियों में ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलाम कर सकते हैं.
घर पर खेलें देसी आउटडोर गेम्स
एंड्रॉइड प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर गेम्स की कई वेरायटीज उपलब्ध हैं. पबजी, कॉल ऑफ ड्यूटी और टेंपल रन जैसे गेम्स तो कई लोग खेलते हैं, लेकिन गिल्ली डंडा, कबड्डी जैसे पारंपरिक भारतीय खेलों को खेलने का अपना एक अलग ही आनंद है. स्वतंत्रता दिवस पर आप इन खेलों को ऑनलाइन खेलकर अपने बचपन की यादों को ताजा कर सकते हैं.
बच्चों के लिए वर्चुअल एक्टिविटीज
स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना संकट के कारण इस तरह के आयोजन नहीं किए जाएंगे. ऐसे में बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों और भारत के वीर सपूतों की वेशभूषा में तैयार होकर वर्चुअल एक्टीविटीज में शामिल हो सकते हैं.
देशभक्ति के गीत गाएं
वैसे तो देशभक्ति के गीतों को गाने के लिए स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि एक देशभक्त के लिए हर दिन एक समान ही होता है. हालांकि स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के गीतों को गुनगुनाकर आजादी के वीरों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. इस अवसर पर आप अपने घर में रहकर देशभक्ति के गीत गाकर भारत के वीर सपूतों को याद कर सकते हैं और आजादी का जश्न मना सकते हैं.
अपने हाथों से बनाएं तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अपने हाथों से तिरंगा तैयार कर सकते हैं. तिरंगा बनाने के कई वीडियोज ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिनसे प्रेरणा लेते हुए आप 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना सकते हैं.
देखें वीडियो-
तो फिर देर किस बात की कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस का वर्चुअल तरीके से जश्न मनाएं और इस दिवस को यादगार बनाएं. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.