दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) समाचार पत्र समूह के देश में स्थित तमाम संस्थानों और मालिकों के घर कर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. इनकम टैक्स की टीम ने रात करीब तीन बजे भोपाल स्थित दैनिक भास्कर के दफ्तर और मालिक के घर रेड करने पहुंची थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबुक, इनकम टैक्स और ईडी की संयुक्त कार्रवाई में ये छापेमारी की जा रही है जहां दैनिक भास्कर के मुख्य ऑफिस सहित नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद के दफ्तरों में भी एक साथ छापेमारी की गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भास्कर कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं. साथ ही किसी को भी बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है. भोपाल के प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित दैनिक भास्कर के मुख्य ऑफिस सहित देश भर के आधा दर्जन स्थानों पर कार्रवाई का ये सिलसिला जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोकल पुलिस के सहयोग से छापेमारी की है. इन टीमों को दिल्ली और मुंबई की टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है. छापेमारी की कार्रवाई में 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल है. ये भी दावा किया जा रहा है कि अब तक की छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं.
एबीपी न्यूज के मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ और वरिष्ठ पत्रकार बृजेश राजपूत ने ट्वीट कर सूचना दी कि दैनिक भास्कर समूह के भोपाल, जयपुर, नोइडा, अहमदाबाद, मुंबई विभिन्न ठिकानों पर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की छापामार कार्रवाई शुरू...
भोपाल प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर आयकर की टीमें मौजूद.
दैनिक भास्कर समूह के भोपाल, जयपुर, नोइडा, अहमदाबाद, मुंबई विभिन्न ठिकानों पर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की छापामार कार्रवाई शुरू...भोपाल प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है टीमें. @ABPNews @SanjayBragta @awasthis @pankajjha_ @upmita #MadhayPradesh pic.twitter.com/Rx2e2949Vi— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 22, 2021
दैनिक भास्कर पर हुई छापेमारी के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा, ''रेड जीवी जी, प्रेस की आज़ादी पर कायरतापूर्ण हमला! दैनिक भास्कर के भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर अब इनकम टैक्स के छापे. लोकतंत्र की आवाज़ को “रेडराज” से नही दबा पाएंगे.''
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, दैनिक भास्कर अखबार और भारत समाचार न्यूज़ चैनल के कार्यालयों पर इनकम टैक्स का छापा मीडिया को दबाने का एक प्रयास है. मोदी सरकार अपनी रत्तीभर आलोचना भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है. यह भाजपा की फासीवादी मानसिकता है जो लोकतंत्र में सच्चाई का आइना देखना भी पसंद नहीं करती है.
दैनिक भास्कर अखबार और भारत समाचार न्यूज़ चैनल के कार्यालयों पर इनकम टैक्स का छापा मीडिया को दबाने का एक प्रयास है। मोदी सरकार अपनी रत्तीभर आलोचना भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है। यह भाजपा की फासीवादी मानसिकता है जो लोकतंत्र में सच्चाई का आइना देखना भी पसंद नहीं करती है।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 22, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा, दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापे मीडिया को डराने का प्रयास है. उनका संदेश साफ़ है- जो भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ बोलेगा, उसे बख्शेंगे नहीं.ऐसी सोच बेहद ख़तरनाक है.सभी को इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए ये छापे तुरंत बंद किए जायें और मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए.
दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापे मीडिया को डराने का प्रयास है। उनका संदेश साफ़ है- जो भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ बोलेगा, उसे बख्शेंगे नहीं।ऐसी सोच बेहद ख़तरनाक है।सभी को इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए
ये छापे तुरंत बंद किए जायें और मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 22, 2021
दैनिक भास्कर ग्रुप पर हुई इस कार्रवाई का मुद्दा मानसून सत्र में विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया है. विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में भास्कर ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग के छापों का विरोध किया और नारेबाजी की. इसके बाद सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया. लोकसभा में भी भरी हंगामा हुआ. लोकसभा को भी 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष के तमाम बड़े नेता इस मुद्दे पर सरकार का विरोध कर रहे हैं.