Video: पुणे के सारसबाग में महालक्ष्मी मंदिर में माता को पहनाई 16 किलों की सोने की साड़ी, विजयादशमी के दिन पहनाने की है परंपरा

पुणे के सारसबाग़ में पिछले 23 वर्ष से श्री महालक्ष्मी मंदिर की माता को 16 किलों की सोने की साड़ी पहनाने की परंपरा हो आज भी बरकरार रखा गया है.

Credit-(Twitter-X)

Pune Mahalakshami Temple: पुणे के सारसबाग़ में पिछले 23 वर्ष से श्री महालक्ष्मी मंदिर की माता को 16 किलों की सोने की साड़ी पहनाने की परंपरा को आज भी बरकरार रखा गया है. इस बार भी विजयादशमी के अवसर पर देवी को सोने की साड़ी पहनाई गई. श्री महालक्ष्मी मंदिर सारसबाग,श्री बन्सीलाल रामनाथ अग्रवाल धार्मिक और सांस्कृतिक ट्रस्ट की ओर से ये साड़ी पहनाई जाती है.

देवी को सोने की साड़ी में देखने के लिए  इस दिन पर हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते है. सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. नवरात्र के कारण पुरे नौ दिनों तक मां के मंदिर में भक्तों की भीड़ नजर आई. इस साड़ी को दक्षिण भारत के कारागिरो ने 23 साल पहले तैयार किया था. बताया जाता है इस साड़ी को तैयार करने में 6 महीने का समय लगता है. ये भी पढ़े:विजयादशमी 2024: दशहरा पर आज करें शस्त्र पूजा, जानें मंत्र, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त की पूरी जानकारी

महालक्ष्मी माता को पहनाई सोने की साड़ी 

इस साड़ी का काम काफी बारीकी से किया जाता है. सोने के साड़ी में माता के इस रूप को देखने के लिए हर साल हजारों भक्त मंदिर पहुंचते है.

 

Share Now

\