Rohtas Thar Accident: रोहतास में बेकाबू थार सवार का कहर! सड़क किनारे 4 लोगों को रौंदा, 1 महिला की हुई मौत; VIDEO
Credit-(X,@Khushi75758998)

रोहतास, बिहार: बिहार के रोहतास में एक तेज रफ्तार थार जीप सवार ने सड़क पर ऐसा कहर मचाया की कई लोगों को इसने टक्कर मार दी. इस टक्कर में एक महिला की मौत हो गई है तो तीन लोग घायल बताएं जा रहे है. ये घटना जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के पास हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें देख सकते है की तीन लोग सड़क किनारे बैठे हुए है और एक महिला जा रही होती है और इसी दौरान एक तेज रफ्तार थार गाड़ी अनियंत्रित होकर आती है और इससे पहले की महिला भाग पाती, ये गाड़ी सवार महिला को टक्कर मारते हुए और तीन लोगों को टक्कर मारता है और इसके बाद गाड़ी उछलकर नाले में गिरकर पलट जाती है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Khushi75758998 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Rohtas Road Accident Video: बिहार के रोहतास में बस की ट्रक से टक्कर में 3 की मौत, 15 जख्मी, राजस्थान से गया जा रहे थे पिंडदान करने

थार सवार ने कई लोगों को कुचला

हादसे में महिला की मौके पर मौत

हादसे में 40 वर्षीय महिला बबीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह सड़क किनारे पैदल जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.वहीं, पास में बैठे तीन लोग भी इसकी चपेट में आ गए, जिनमें एक चार साल का मासूम बच्चा भी शामिल है.टक्कर के बाद थार बेकाबू होकर सड़क किनारे बने पानी से भरे गड्ढे में पलट गई.हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुछ लोग भी इस गड्ढे में गिर गए. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थार चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. थार में कुल तीन लोग सवार थे, जिन्हें भी चोटें आई हैं. मृत महिला के शव को पुलिस तुरंत नहीं उठा सकी, क्योंकि लोग भारी आक्रोश में थे और विरोध कर रहे थे.घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने पास के राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की और थार चालक को हिरासत में ले लिया. स्थिति को काबू में लाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.हादसे में घायल लोगों को पहले सीएचसी और फिर सदर हॉस्पिटल ले जाया गया. स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें निजी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.