
रायबरेली, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों का काम काफी सुस्त तरीके से चलता है. सरकारी ऑफिस के अधिकारी काम भले ही न करे, लेकिन अफसरशाही दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते, ऐसा ही एक वीडियो रायबरेली से सामने आया है. यहां के उंचाहार बिजली विभाग के एसडीओ ने एक कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी को ऐसी सजा दी कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है.
अधिकारी इंदु शेखर ने कर्मचारी को कान पकड़कर उठक बैठक करने लगवाई. इस घटना के सामने आने के बाद आप समझ सकते है कि उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों के अधिकारी छोटे कर्मचारियों को कितनी इज्जत देते है और उनके साथ किस तरह का बर्ताव किया जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: लापरवाही की हद है! गाजियाबाद में DRDO अधिकारी के साथ हुईं चेन स्नैचिंग, पुलिस बोली, ‘कल आकर चौकी में लिखित शिकायत दीजिये’
कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी से लगवाई उठक बैठक
#रायबरेली -ऊंचाहार:- रायबरेली बिजली विभाग में तैनात एसडीओ की हिटलर शाही का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एसडीओ साहब संविदाकर्मी से बकायदा दफ्तर में कान पकड़ कर उठा बैठक करवा रहे हैं। एसडीओ साहब संविदाकर्मी को सज़ा सुनाकर खुद बड़े इत्मीनान से कम्यूटर पर काम कर रहे हैं। वीडियो… pic.twitter.com/p31tksmHhC
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 23, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ जब एसडीओ इंदु शेखर पर चेकिंग पर गए थे तो उन्हें परिसर में सब कुछ ठीक मिला. इसके बाद इस अधिकारी को किसी ने बताया कि इस कर्मचारी सूरज भान ने परिसर में सभी को अलर्ट कर दिया था. जिसके कारण सभी अलर्ट हो गए और किसी को भी अनियमितता को लेकर पकड़ा नहीं जा सका. इस जानकारी के बाद एसडीओ को गुस्सा आ गया और उन्होंने इस कर्मचारी को ऑफिस में बुलाया और उससे कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई.
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़का
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया. लोगों ने इस एसडीओ पर कार्रवाई की मांग की है. ये भी जानकारी सामने आई है की इस घटना के वीडियो के सामने आने के बाद सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर ग्रामीण ने इसकी जांच एग्जीक्यूटिव इंजिनियर को सौंपी है.