Mathura Video: मथुरा जिले में दबंगों का आतंक! दलित दुल्हे को बग्गी से उतारा, परिवार के साथ की मारपीट, फिर पुलिस की सुरक्षा में हुई शादी
Credit-(@DainikBhaskar)

मथुरा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से जातीय भेदभाव और दबंगई की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है.नौहझील थाना क्षेत्र के भूरेका गांव में जाट बिरादरी के दबंगों ने एक दलित दूल्हे को बग्घी से उतार दिया, उसे और उसके परिजनों को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की और बारात रोक दी.हैरत की बात यह रही कि दबंगों ने खुलेआम धमकी दी कि अगर दोबारा बग्घी पर चढ़ा तो गोली मार देंगे. यह शर्मनाक घटना उस समय हुई जब बारात धूमधाम से डीजे के साथ गांव में प्रवेश कर रही थी. ये पहली बार नहीं है की उत्तर प्रदेश में दलित की शादी में इस तरह की मारपीट हुई है. इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

जिसको @DainikBhaskar ने सोशल मीडिया X पर शेयर किया है. आरोप है की बारातियों के साथ भी मारपीट की गई है.ये भी पढ़े:Viral Video: अलीगढ़ में दलित युवकों के साथ मारपीट! ‘जय भीम’ बोलने पर दबंगों ने बीच सड़क पर नग्न कर की बेरहमी से पीटा

दलित दुल्हे को बग्गी से उतारा और मारपीट की 

वीडियो वायरल, मथुरा प्रशासन पर उठे सवाल

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे को बग्घी से उतारते और मारपीट करते लोग साफ देखे जा सकते हैं.इस घटना के बाद मथुरा प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पुलिस की निगरानी में हुई शादी, आरोपी फरार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.चौकी प्रभारी और सीओ मांट की देखरेख में दूल्हे की शादी सम्पन्न कराई गई, लेकिन आरोपी युवक मौके से फरार हो गए.पुलिस ने दावा किया कि "विवाद डीजे को लेकर हुआ", लेकिन पीड़ित पक्ष इसे जातीय उत्पीड़न बता रहा है.

पीड़ित परिवार ने की न्याय की मांग

पीड़ित दूल्हे और उसके परिवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा,'हम सिर्फ सम्मान से शादी करना चाहते थे, लेकिन हमारे साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया गया. हमें जातिसूचक गालियां दी गईं, धमकाया गया, मारा गया.क्या हमारा कोई अधिकार नहीं? दलित संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस मामले में SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है.