VIDEO: बैल नहीं मिले, ट्रैक्टर के लिए नहीं थे पैसे.. ऐसे में किसान ने खुद ही हल की जगह खड़े रहकर जोत दिया खेत, महाराष्ट्र के लातूर जिले का इमोशनल वीडियो आया सामने
Credit-(X,@aajtak)

लातूर, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में किसानों की हालत काफी खराब है. कई बार मौसम की मार के कारण उनको परेशानी झेलनी पड़ती है तो कभी कर्ज के कारण उनको आत्महत्या करनी पड़ती है. अब लातूर जिले से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक किसान की मज़बूरी देखकर लोग इमोशनल हो गए है. लातूर जिले के हाडोलती गांव में रहनेवाले एक किसान की आर्थिक हालत इतनी खराब थी कि खेत जोतने के लिए उन्हें बैल तक नहीं मिले, ट्रैक्टर को देने के लिए पैसे भी नहीं थे, ऐसे में इस बुजुर्ग दंपत्ति ने खुद ही बैल की जगह खेत जोत दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब महाराष्ट्र में किसानों की हालत कितनी दयनीय है, इसकी जानकारी सामने आई है.

इस वीडियो को देखने के बाद सरकार को भी नींद से जागने की जरुरत है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @aajtak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: किसान की मज़बूरी.. प्याज की बोरियों को छाती तक पानी से ले जा रहे है, सातारा के खटाव तहसील में ब्रिज नहीं होने की वजह से परेशान हुए लोग

बुजुर्ग किसान ने बैल की जगह खुद को खड़ा कर जोत दिया खेत

क्या है पूरा मामला?

लातूर जिले के हाडोलती गांव में बुजुर्ग किसान अंबादास पवार की आर्थिक हालत काफी खराब है. उनके पास न तो बैल है, जिससे की वह खेत की जुताई कर सके और नाही ट्रैक्टर वाले को देने के लिए पैसे. ऐसे में इस बुजुर्ग के सामने एक ही रास्ता बचा था. बुजुर्ग किसान बैल की जगह खुद ही खड़े होकर खेत जोतने लगे और उनकी पत्नी मुक्ताबाई पीछे हल को पकड़े हुए दिखाई दी.

कर्ज माफी की किसान ने की अपील

बुजुर्ग किसान अंबादास पवार का कहना है की पिछले दो वर्षों से ये दोनों ही हल जोतकर खेत में बुवाई कर रहे है. उनका कहना है कि बारिश बारिश के कारण हुए घाटे में उनकी लागत भी नहीं निकल पाई. फायदा तो नहीं हुआ, लेकिन उल्टे कर्ज हो गया. बुजुर्ग किसान ने मांग की है कि सरकार की ओर से कर्ज माफ़ी की जाए.