Rajasthan Shocker: ससुराल पक्ष के लगातार प्रताड़ित करने के कारण मां ने उठाया खौफनाक कदम, 9 महीने की मासूम की कर दी हत्या, राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में मची सनसनी
Mother killed her 9-month-old daughter. (Photo Credits File)

Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के खैरथल-तिजारा( Khairthal-Tijara) जिले के किशनगढ़ बास क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.लगातार तानों, आरोपों और मानसिक प्रताड़ना से परेशान एक महिला ने अपनी 9 महीने की बच्ची का गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी.इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला, रुनिजा, ने बताया कि उसके सास, ससुर और परिवार के अन्य सदस्य उसके चरित्र पर लगातार सवाल उठाते थे.

बच्ची के जन्म के बाद वे यह दावा करने लगे कि यह बेटी उनके बेटे की नहीं है. वहीं लड़का न होने पर भी उसे रोजाना ताने सुनने पड़ते थे. यही बातें उसे मानसिक रूप से तोड़ने लगीं. ये भी पढ़े:UP Shocker: महिला ने घर में सो रही सौतेली बेटी रश्मि की गला दबा कर हत्या की

9 महीने की बच्ची खाट पर मृत मिली

16 नवंबर को मामला तब खुला जब 9 महीने की बच्ची घर के अंदर खाट पर मृत मिली.जफरुद्दीन नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि रुनिजा ने ही अपनी बच्ची का गला दबाकर हत्या की है. पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की.

पूछताछ में मां का चौंकाने वाला खुलासा

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में रुनिजा ने बच्ची की हत्या (Murder) करने की बात स्वीकार की. उसने बताया कि घर में रोजाना होने वाले अपमान और आरोपों से वह बेहद टूट चुकी थी.बच्ची के जन्म के बाद से ही उसके प्रति ससुराल वालों का रवैया और कठोर हो गया था. मानसिक तनाव में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया.महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके ससुराल में दहेज को लेकर भी दबाव था. ससुराल पक्ष कथित रूप से उससे गाड़ी की मांग कर रहा था और इस वजह से उसके साथ अक्सर झगड़े होते थे. बढ़ती प्रताड़ना और सामाजिक दबाव ने उसे मानसिक रूप से अस्थिर कर दिया.

पुलिस कर रही है सभी आरोपों की जांच

फिलहाल पुलिस (Police) ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है और उसके ससुराल वालों द्वारा लगाए गए कथित आरोपों, तानों और दहेज उत्पीड़न की जांच कर रही है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है ताकि घटना के पीछे की वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाया जा सके.