Video: पुणे जिले के बारामती में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक ही क्लास में पढ़नेवाले छात्र ने दुसरे छात्र पर कोयते से हमला कर दिया. इसमें छात्र की मौत हो गई. बारामती स्थित एक कॉलेज में ये घटना सामने आई है. बताया जा रहा है की सोमवार दोपहर को ये घटना हुई है. मृतक छात्र का नाम अथर्व पोळ है.
इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. दूसरा आरोपी घटनास्थल से फरार हो चूका है. पुलिस की ओर से दुसरे आरोपी की तलाश जारी है. इस घटना के बाद कॉलेज के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई. ये भी पढ़े:Pune Video: 50 रुपये नहीं देने पर दूकान में की तोड़फोड़, पुणे में कोयता गैंग की दहशत
बारामती के कॉलेज में मर्डर
बारामतीमध्ये मर्डर... सोबत शिकत होते, भर कॉलेजमध्ये कोयता घातला#LokmatNews #MaharashtraNews #Baramati #MurderCase #Crime pic.twitter.com/33dB4D5mMj
— Lokmat (@lokmat) September 30, 2024
जानकारी के मुताबिक़ तुळजाराम चतुरचंद कॉलेज में ये घटना हुई है. मृतक छात्र और आरोपी एक ही क्लास में पढ़ते थे. सोमवार को दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस लड़ाई के दौरान एक ने दुसरे पर कोयते से वार कर दिया. इस हमले में अथर्व गंभीर रूप से घायल हो गया. कॉलेज के कर्मचारी उसको इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद कॉलेज के छात्रों में डर का माहौल फ़ैल गया है. इसके साथ ही दुसरे छात्रों के परिजनों को भी अब अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है.