ठाणे, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर दोस्त की पत्नी ने खाना देने से मना करने पर इस आरोपी युवक ने दोस्त की साढ़े चार साल की बेटी को ही किडनैप कर लिया.इस घटना से पुलिस भी हैरान कर गई.आरोपी युवक की पहचान रणजीत धुर्वे के रूप में हुई है, जो एक निर्माणस्थल पर मजदूरी करता है. घटना वाले दिन वह अपने दोस्त सवाद के घर गया और वहां उसकी पत्नी से खाना मांगा. जब पत्नी ने उसे भोजन देने से इनकार कर दिया, तो रणजीत ने इसका बदला लेने की ठान ली.
उसने सवाद की साढ़े चार साल की बेटी का अपहरण कर लिया. ये भी पढ़े:Mumbai Shocker: घर के बाहर खेल रही थी 5 साल की बच्ची, महिला ने किया किडनैप, वर्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सही सलामत लाया वापस (Watch Video)
मध्य प्रदेश तक पहुंच गया आरोपी
अपहरण के बाद आरोपी बच्ची को लेकर सीधे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा भाग गया.जैसे ही बच्ची की गुमशुदगी की खबर पुलिस को मिली, उल्हासनगर पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट-4 हरकत में आ गई. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसकी गतिविधियों का पता लगाया.
कल्याण स्टेशन से पकड़ी गई गोरखपुर मेल
सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया कि आरोपी कल्याण रेलवे स्टेशन से गोरखपुर मेल में चढ़ा था. इसकी जानकारी मिलते ही उल्हासनगर पुलिस ने छिंदवाड़ा पुलिस के साथ संपर्क स्थापित किया और संयुक्त प्रयास में आरोपी को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही बच्ची को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया.पुलिस ने इस गंभीर मामले को गंभीरता से लेते हुए महज 17 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को सुरक्षित वापस लाने में सफलता पाई है.आरोपी के खिलाफ अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.
मजदूर दंपति के परिवार में पसरा था मातम
बच्ची के माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं और बदलापुर के रमेशवाड़ी इलाके में एक निर्माणस्थल पर रहते हैं. वे तीन बच्चों के माता-पिता हैं, जिनमें दो जुड़वां बेटियां और एक बेटा शामिल है. आरोपी रणजीत तीन महीने पहले से वहीं मजदूरी कर रहा था और उनका परिचित था. सिर्फ खाना न देने पर बच्ची को अगवा कर लेना पूरे क्षेत्र में चर्चा और आक्रोश का विषय बन गया है.













QuickLY