Video: नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम में मारपीट के कई वीडियो सामने आते है. जिसमें छोटी-छोटी बातों को लेकर लोग मारपीट पर उतारू हो जाते है. ऐसा ही एक मारपीट का वीडियो ग्रेटर नोएडा से सामने आया है. जिसमें एक कार से दुसरे युवकों की कार टकरा गई और मामूली विवाद के बाद दूसरी कार में सवार 3 युवकों ने अकेले कार सवार को बीच सड़क पर जमकर पीटा.
ये घटना ग्रेटर नोएडा के पुलिस स्टेशन बीटा 2 इलाके के सेक्टर अल्फ़ा 2 की मार्केट की है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते है की एक युवक नीचे बैठे युवक को जमकर मार रहा है. इसी बीच एक युवक आता है और मार रहे युवक को रोकता है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर कार्रवाई की मांग करने लगे. ये भी पढ़े :Noida Viral Video: ‘पति और देवर के सामने मेरा रेट पूछा’, नोएडा के गार्डेन गैलेरिया मॉल में बवाल के बाद युवती ने लगाए गंभीर आरोप
देखें वीडियो :
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 इलाके के सेक्टर अल्फ़ा 2 की मार्केट में दो गाड़ी आपस में टकराई,
मामूली बहस के बाद एक गाड़ी में सवार लड़कों ने बीच सड़क पर दूसरी गाड़ी चालक को जमकर पीटा।#Varta24live #Varta24Noida #NareshVashistha #Noida #NoidaNews pic.twitter.com/7T4GqHQPVS
— Varta24 Noida | वार्ता 24 नोएडा (@Varta24Noida) August 18, 2024
जानकारी के मुताबिक़ बीटा-दो पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि किसी को भी शांतिभंग करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है.