नई दिल्ली. चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2) मिशन में लैंडर विक्रम से संपर्क टूटने पर हर भारतीय मायूस जरूर है. लेकिन इस मिशन को पूरी तरह विफल नहीं कहा जा सकता. वैसे देखा जाए तो लैंडर से संपर्क टूटने से पहले ही भारत (India) ने काफी कुछ हासिल कर लिया है. वही इसरो (ISRO) मानें तो मिशन 95 प्रतिशत तक सफल रहा क्योंकि ऑर्बिटर पहले ही अपनी सही जगह पहुंच गया है और ठीक काम कर रहा है. पूरा देश इसरो (Indian Space Research Organisation) के वैज्ञानिकों के साथ खड़ा नजर आ रहा है. इसी बीच मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ (Mauritius Prime Minister Pravind Jugnauth) ने इसरो (ISRO) की टीम और मोदी सरकार (Modi Government) को बधाई दी हैं.
उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार (Indian Govt) और इसरो की टीम को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर को उतारने की उनकी कोशिश के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं.
Prime Minister of Mauritius,Pravind Jugnauth:Although it wasn't a successful landing this time,the world would recon the major technological advancement of Indian Spacial Programme. We look forward to collaborative efforts between Mauritius&ISRO team in future.(2/2) #Chandrayaan2 https://t.co/YXjvNxzdUa
— ANI (@ANI) September 7, 2019
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ( PM Pravind Jugnauth) ने आगे कहा कि हालांकि इस बार सफल लैंडिंग नहीं हो पाई लेकिन पूरी दुनिया भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की ताकत को पहचान गई है. हम भविष्य में मॉरीशस और ISRO टीम के बीच सहयोगी प्रयासों के लिए तत्पर हैं. यह भी पढ़े-चंद्रयान 2 पर भूटान के पीएम लोटे शेरिंग ने कहा- हम प्रधानमंत्री मोदी को जानते हैं, इस पर कोई शंका नहीं- ISRO एक दिन जरूर कामयाब होगा
वही दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क भूटान (Bhutan) की तरफ से इसरो और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. बताना चाहते है कि भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमें भारत और इसके वैज्ञानिकों पर गर्व है. उन्होंने आगे कहा कि मैं PM नरेंद्र मोदी को जितना जानता हूं, उसके आधार पर कह सकता हूं कि मुझे कोई शक नहीं है कि वह और उनकी ISRO की टीम एक दिन इस मिशन को पूरा करके दिखाएगी.
We are proud of India and its scientists today. Chandrayaan-2 saw some challenges last minute but the courage and hard work you have shown are historical. Knowing Prime Minister @narendramodi, I have no doubt he and his ISRO team will make it happen one day.
— PM Bhutan (@PMBhutan) September 7, 2019
ज्ञात हो कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ISRO के वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा था कि आप वो लोग हैं जो मां भारती की जय के लिए जीते हैं. आज मैं और पूरा देश आपके साथ है.