Chandrayaan 2: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने इसरो और मोदी सरकार को दी बधाई, कहा-पूरी दुनिया ने पहचानी भारत की ताकत
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगन्नाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2) मिशन में लैंडर विक्रम से संपर्क टूटने पर हर भारतीय मायूस जरूर है. लेकिन इस मिशन को पूरी तरह विफल नहीं कहा जा सकता. वैसे देखा जाए तो लैंडर से संपर्क टूटने से पहले ही भारत (India) ने काफी कुछ हासिल कर लिया है. वही इसरो (ISRO) मानें तो मिशन 95 प्रतिशत तक सफल रहा क्योंकि ऑर्बिटर पहले ही अपनी सही जगह पहुंच गया है और ठीक काम कर रहा है. पूरा देश इसरो (Indian Space Research Organisation) के वैज्ञानिकों के साथ खड़ा नजर आ रहा है. इसी बीच मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ (Mauritius Prime Minister Pravind Jugnauth) ने इसरो (ISRO) की टीम और मोदी सरकार (Modi Government) को बधाई दी हैं.

उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार (Indian Govt) और इसरो की टीम को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर को उतारने की उनकी कोशिश के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ( PM Pravind Jugnauth) ने आगे कहा कि हालांकि इस बार सफल लैंडिंग नहीं हो पाई लेकिन पूरी दुनिया भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की ताकत को पहचान गई है. हम भविष्य में मॉरीशस और ISRO टीम के बीच सहयोगी प्रयासों के लिए तत्पर हैं. यह भी पढ़े-चंद्रयान 2 पर भूटान के पीएम लोटे शेरिंग ने कहा- हम प्रधानमंत्री मोदी को जानते हैं, इस पर कोई शंका नहीं- ISRO एक दिन जरूर कामयाब होगा

वही दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क भूटान (Bhutan) की तरफ से इसरो और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. बताना चाहते है कि भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमें भारत और इसके वैज्ञानिकों पर गर्व है. उन्होंने आगे कहा कि मैं PM नरेंद्र मोदी को जितना जानता हूं, उसके आधार पर कह सकता हूं कि मुझे कोई शक नहीं है कि वह और उनकी ISRO की टीम एक दिन इस मिशन को पूरा करके दिखाएगी.

ज्ञात हो कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ISRO के वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा था कि आप वो लोग हैं जो मां भारती की जय के लिए जीते हैं. आज मैं और पूरा देश आपके साथ है.