चंद्रयान 2 पर भूटान के पीएम लोटे शेरिंग ने कहा- हम प्रधानमंत्री मोदी को जानते हैं, इस पर कोई शंका नहीं- ISRO एक दिन जरूर कामयाब होगा
पीएम मोदी और भूटान के पीएम लोटे शेरिंग (Photo Credit-Twitter)

चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) भले ही अपनी मंजिल पर पहुंचने से कुछ वक्त पहले ही वैज्ञानिकों से संपर्क टूट गया. लेकिन स्पेस की दुनिया में भारत के इस कदम की सभी सरहना कर रहे हैं. ISRO के वैज्ञानिकों को निराशा जरुर हाथ लगी हैं लेकिन देश को इन वैज्ञानिकों पर गर्व है. हर कोई वैज्ञानिकों के प्रयासों की तारीफ कर रहे हैं. इसी कड़ी में भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग (Lotay Tshering) ने भारत और इसरो को दिल छू देने वाला संदेश दिया.पड़ोसी देश भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने भारत के इस प्रसास की तारीफ की और उम्मीद जताई कि भारत एक दिन चांद पर जरूर जाएगा.

भूटान के पीएम लोटे शेरिंग ने अपने ट्वीटर पर लिखा, 'हमें भारत और उनके वैज्ञानिकों पर गर्व है. चंद्रयान 2 को आखिरी मिनटों में कुछ दिक्कतें जरूर हुईं, लेकिन आपने (भारत) जो साहस और कठिन परिश्रम दिखाया, वह ऐतिहासिक है. पीएम मोदी को हम जानते हैं. मुझे इसमें कोई शंका नहीं है कि इसरो की टीम इसे एक दिन जरूर पूरा करेगी.'

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी से गले मिलकर रोने लगे ISRO चीफ के सिवन, पीएम भी हुए भावुक, पीठ थपथपाकर बढ़ाया हौंसला- Video.

भूटान के पीएम लोटे शेरिंग का ट्वीट- 

बता दें कि शनिवार तड़के लैंडर विक्रम से चंद्रमा के सतह से महज दो किलोमीटर पहले इसरो का संपर्क टूट गया. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के सिवन ने संपर्क टूटने का ऐलान करते हुए कहा कि चंद्रमा की सतह से 2.1 किमी पहले तक लैंडर का काम प्लानिंग के मुताबिक था. उन्होंने कहा कि उसके बाद उसका संपर्क टूट गया.

इसरो ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'यह मिशन कंट्रोल सेंटर है. विक्रम लैंडर उतर रहा था और लक्ष्य से 2.1 किलोमीटर पहले तक उसका काम सामान्य था. उसके बाद लैंडर का संपर्क जमीन पर स्थित केंद्र से टूट गया. आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है.'