नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने खुद को डॉक्टर बताकर AIIMS के महिला हॉस्टल में गहनों और नकदी की चोरी को अंजाम दिया. यह चोरी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के महिला डॉक्टर्स हॉस्टल में हुई. एक महिला, जो असल में प्राइवेट अस्पताल की लैब असिस्टेंट थी, उसने खुद को डॉक्टर बताकर हॉस्टल में एंट्री ली और वहां से गहने और कैश चुरा लिया
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने हॉस्टल के एक कमरे से गोल्ड चेन, सोने की अंगूठी, झुमके, ब्रेसलेट, 4,500 रुपये नकद, और 522 मलेशियन रिंगिट्स चुरा लिए.
यह घटना तब उजागर हुई जब 27 मार्च को एक महिला डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके कमरे से कीमती सामान गायब है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की.
CCTV में कैद हुई नकली डॉक्टर
जांच के दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले. इसमें देखा गया कि एक महिला, डॉक्टर के कोट में, हॉस्टल के गलियारों में संदिग्ध रूप से घूम रही थी. फुटेज में वह कई कमरों के दरवाजे खोलने की कोशिश करती दिखी, जब अधिकांश डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर थीं. इसके बाद वह एक स्कूटर पर सवार होकर हॉस्टल से निकल गई.
स्कूटर ने खोला राज
पुलिस ने उस स्कूटर की रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर महिला का पता लगाया और उसे गाजियाबाद के बृज विहार स्थित उसके पते से गिरफ्तार किया गया. महिला की उम्र 43 साल बताई गई है.
गहनों की दीवानी निकली आरोपी
पुलिस पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि उसे गहनों का बेहद शौक है, लेकिन खुद के पास खरीदने के पैसे नहीं थे. इसलिए उसने चोरी करने का रास्ता चुना. उसने बताया कि वह पहले एक प्राइवेट अस्पताल में लैब असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुकी है और कई बार AIIMS आई थी. वहां आकर उसने देखा कि कई महिला डॉक्टर अपने कमरे लॉक नहीं करतीं, और यहीं से उसके मन में चोरी का ख्याल आया.
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यह महिला पहले भी कई बार इसी तरह की चोरी कर चुकी है. यानी यह पहली बार नहीं था जब उसने इस तरह की हरकत की हो.













QuickLY