चक्रवाती तूफान ‘सागर’ को लेकर मौसम विभाग ने 7 राज्यों में अगले 3 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट
(Representational Image/ Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: पुरे देश लगातार आ रही आंधी-तूफान का खतरा अभी भी बना हुआ है. इसी कड़ी में बता दें कि अब आंधी-तूफान के बीच कई तटीय राज्यों को चक्रवाती तूफान सागर को लेकर चेतावनी जारी की गई है. खबरों के अनुसार अदन की खाड़ी में यह चक्रवात उठा है. देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में गुरुवार को भी धूल भरी आंधी आई और बारिश हुई. इससे कई पेड़ उखड़ गए और सड़कों पर गिर गए. जिसके चलते लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में चक्रवाती तूफान 'सागर’ की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही मछुआरों को समुद्र से वापस आने को कहा गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक अदन की खाड़ी में समुद्री चक्रवात सागर  उठा है और यह आनेवाले 12 घंटों में भारत की तरफ बढ़ेगा. जिसके चलते शुक्रवार, शनिवार और रविवार को देश के पश्चिम, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश आने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा कि इस पश्चिमी चक्रवात की वजह से आनेवाले तीन दिनों में देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश हो सकती है. लेकिन इससे गुजरात का तटीय हिस्सा ज्यादा प्रभावित नहीं होनेवाला. चक्रवात को देखते हुए एहतियातन राज्य के सभी बंदरगाहों पर नंबर दो सिग्नल की चेतावनी जारी करने का आदेश दिया गया है.

ज्ञात हो कि चक्रवात के कारण देश के 7 राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, दिल्ली, उसके आसपास, पश्चिमी यूपी में आनेवाले तीन दिनों में आंधी-तूफान आ सकता है.

ज्ञात हो कि तूफान के कारण 17 से 18 मई के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इसी के चलते जिला प्रशासन ने आंधी-तूफान की जानकारी मिलते ही तुरंत दिशानिर्देश जारी कर 48 घंटों के लिए मछली पकड़ने पर रोक लगा दी है. साथ ही जिलेभर में अलर्ट जारी कर दरिया किनारे रहने वाले लोगों को भी चेतावनी दी गई है.