Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, TATA IPL 2025 28th Match Toss Update And Live Scorecard: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 28वां मुकाबला आज यानी 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में आरआर की अगुवाई संजू सैमसन (Sanju Samson) कर रहे हैं. जबकि, आरसीबी की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के कंधों पर हैं. इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन मिला जूला रहा है. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. इस रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं. यह भी पढ़ें: RR vs RCB, TATA IPL 2025 28th Match Stats And Preview: राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपनी जीत का चौका लगाना चाहेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, आज के मैच में बन सकते हैं ये अनोखे रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला:
Royal Challengers Bangalore win the toss and choose to bowl first against the Rajasthan Royals. Who will end up winning?
Top RR Vs RCB Dream11 picks: https://t.co/64ohDDU4Ea#RRvsRCB #RRvRCB #RE #RCB #IPL #IPL2025 #Dream11 #D11
— Gutshot Magazine (@GutshotMagazine) April 13, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
Match 28. RR XI: Y. Jaiswal, S. Samson (c & wk), N. Rana, R. Parag, D. Jurel, S. Hetmyer, W. Hasaranga, J. Archer, M. Theekshana, T. Deshpande, S. Sharma. https://t.co/rqkY49M8lt #RRvRCB #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
We are bowling first with Same XI 🔥#RRvRCB #IPL #IPL2025 pic.twitter.com/ihQ2nauuSN
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) April 13, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल.
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का स्कोरकार्ड:













QuickLY