दिल्ली पुलिस ने जैतपुर में रहने वाले एक युवक जिसका नाम मो. निजामुद्दीन (Mohd Nizamuddin) है. वह दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस कर्मी में तैनात है. गुरुवार को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते पाली चौकी इलाके में अरावली की पहाड़ियों में ले जाकर चाकू से हमला करके हत्या कर दिया. हत्या के बाद शव को पत्तों से ढंका दिया. इसके बाद वह दूसरे दिन कालिंदी कुंज थाने में सरेंडर कर दिया. उसे संदेह था कि उसकी पत्नी के एसडीएम कार्यालय (SDM Office) में तैनात सीनियर अधिकारी से अवैध संबंध हैं.
आरोपी के सरेंडर करने के बाद दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों ने बतया कि आरोपीउत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर (Bulandshahr) का रहने वाला है. वह अपनी मां के साथ खड्डा कॉलोनी जैतपुर भाग-दो में किराए पर रहता है. वह दिल्ली सिविल डिफेंस में हाउस फायर पार्टी के तौर पर काम करता था. जनवरी, 21 में उसकी पोस्टिंग डीएम ऑफिस लाजपत नगर में थी. यहां पर सिविल डिफेंस कर्मी राबिया से उसे मुहब्बत हो गई. जिसके बाद दोनों ने 11 जून, 2021 को साकेत कोर्ट में शादी कर ली थी. कुछ समय बाद निजामुद्दीन उस पर संदेह करने लग गया. उसे लगता था कि एसडीएम ऑफिस में कार्यरत एक अधिकारी के साथ उसका संबंध हैं. यह भी पढ़े: Gujarat: पति ने सायनाइड देकर पत्नी की हत्या की, अस्पताल में ऐसे उतारा मौत के घाट
पुलिस के अनुसार आरोपी एक साजिश के तहत अपनी पत्नी राबिया को गुरुवार की रात को मोटरसाइकिल से पाली रोड पर सूरजकुंड के जंगल में ले गया. यहां पर अवैध संबंधों की बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई की निजामुद्दीन अचानक से चाकू निकाला और एक के बाद एक कई वार किये. जिसमें खून से लथपथ राबिया की मौत हो गई. गुस्से में आग बबूला उसने राबिया का शव झाड़ के पत्तों से ढंक दिया और वहां से फरार हो गया.
वहीं राबिया के हत्या के बाद उसके पिता ने आरोपी निजामुद्दीन के खिलाफ बेटी की हत्या का केस दर्ज करवया है. पुलिस भी मामले में आरोपी के सरेंडर करने और राबिया के पिता के शिकायत के बाद मामले की जांच पड़ताल कर रही रही हैं. पिता की मांग है कि आरोपी को उसकी बेटी की हत्या के आरोप में कड़ी से कड़ी सजा मिले.