Kerala Shocker: ओणम त्यौहार पर खाने की प्रतियोगिता में शख्स के गले में फंसी इडली, हॉस्पिटल में हुई मौत, कांजीकोडे की घटना
Credit -Pixabay

Kerala Shocker: केरल में ओणम उत्सव के मौके पर इडली खाने की प्रतियोगिता में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना केरल के कांजीकोड़े से सामने आई है. मृतक का नाम सुरेश बताया जा रहा है और उनकी उम्र 50 साल थी.

जानकारी के मुताबिक़ सबसे ज्यादा इडली खाने की ये प्रतियोगिता थी. ज्यादा इडली में मुंह में डालने की वजह से गले में इडली फंस गई. जिसके कारण शख्स की मौत हो गई.दरअसल गांव के ही कुछ युवकों ने इडली खान की प्रतियोगिता आयोजित की थी. इस प्रतियोगिता में आलमराम पलक्कड के सुरेश ने भी हिस्सा लिया था. इसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई. ये भी पढ़े :Kerala: केरल के राज्यपाल ने फोन टैपिंग के खिलाफ विधायक के आरोपों पर रिपोर्ट मांगी

सुरेश ने इस दौरान एक ही साथ तीन इडलियां खाने का प्रयास किया. जिसके बाद उनके गले में दर्द होने लगा. उन्हें इसके बाद तुरंत निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें दुसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहांपर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद सुरेश के घर मातम पसर गया है.