लखनऊ: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में एक दिन पहले नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 15 कमांडो शहीद हो गए थे, देश अभी इस सदमे से उभर भी नहीं पाया है कि देश कि खुफिया ब्यूरो (IB) ने उत्तर प्रदेश के चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में अलर्ट जारी किया है कि आने वाले समय में राज्य की इन क्षेत्रों में नक्सलियों का हमला हो सकता है.
बता दें कि बुधवार को C60 कमांडो की टीम पर नक्सलियों ने कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास हमला कर दिया था. इस धमाके में 15 कमांडो शहीद हो गए. घटनास्थल पर नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच फायरिंग भी हुई थी. धमाके में कुल 16 लोग मारे गए थे.
Intelligence Bureau (IB) has issued an alert for Chandauli, Mirzapur & Sonbhadra areas of UP, after the IED blast attack by Naxals in Gadchiroli (Maharashtra), yesterday. The alert has been issued to UP police. pic.twitter.com/yQwXhfu3ii
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2019
यह भी पढ़ें- गढ़चिरौली नक्सली हमले में मारे गये लोगों के परिवारों को उचित मुआवजा मिले: एनएचआरसी
कमांडो के उपर हुए इस नक्सली हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं ने इसकी जमकर निंदा की थी.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र पुलिस के जवानों पर हमले की कड़ी निंदा की और इस हमले को कायराना हरकत करार दिया. साथ ही कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. शोकाकुल परिवार को हमारी गहरी संवेदना.