ईटानगर: असम के जोरहाट एयरबेस से पिछले सोमवार को उड़ान भरने के बाद लापता हुए भारतीय वायुसेना का एएन-32 (AN-32) परिवहन विमान का अब तक कुछ पता नहीं चल अपया है. करीब सात दिन से चल रहे सर्च ऑपरेशन में कोई सुराग वायुसेना के हाथ नहीं लगा है. हालांकि वायुसेना और इंडियन आर्मी पूरी ताकत के साथ इस अभियान में जुटी हुई है. पी8आई विमान, सुखोई-30 लड़ाकू विमान और सी-130 स्पेशल ऑप्स विमान को लापता एयरक्राफ्ट को ढूढने के काम में लगाया जा चुका है.
वायुसेना के एक बयान के अनुसार आज दिन के समय हेलीकॉप्टर और सी-130 द्वारा हवाई खोज और बचाव अभियान चलाया गया. जबकि लापता विमान का पता लगाने के लिए रात में UAV और सी-130 द्वारा सर्च अभियान चलाये जाने की योजना बनाई गई है. फिलहाल लापता विमान AN-32 का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
IAF on #AN32Aircraft search update: Aerial search and rescue operations (SAR) were carried out by helicopters and C-130s during the day. Missions by UAV and C130 have been planned in the night to locate the missing aircraft. No sightings as yet. pic.twitter.com/nW87EYgHLW
— ANI (@ANI) June 10, 2019
बताया जा रहा है कि इलाके में खराब मौसम के कारण तलाशी अभियान प्रभावित हो रहा है. हेलीकॉप्टर और परिवहन विमान इलाके में बादलों के नीचे होने और बारिश के कारण तलाशी अभियान में रूकावटे आ रही है. लेकिन जमीनी टीम ने पूरी ताकत के साथ तलाश जारी रखा.
यह भी पढ़े- वायुसेना का AN-32 विमान लापता, 8 क्रू मेंबर समेत कुल 13 लोग सवार, सर्च ऑपरेशन जारी
बयान के अनुसार, जमीनी टीम रात में भी तलाशी अभियान जारी रखेगी. वायुसेना ने अपन लापता विमान के बारे में जानकारी देने वाले के लिए पांच लाख रुपये पुरस्कार की शनिवार को घोषणा की. गौरतलब हो कि AN-32 परिवहन विमान असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले में स्थित मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरने के बाद तीन जून को लापता हो गया था.
इस विमान में आठ क्रू मेंबर सहित कुल 13 लोग सवार थे. विमान ने जोरहाट एयरबेस से दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरी और करीब एक बजे उसका जमीनी नियंत्रण से संपर्क टूट गया था.