Shantanu Naidu's Emotional Post: 'मैं उसे फिर कभी मुस्कुराते हुए नहीं देख पाऊंगा', रतन टाटा के निधन पर शांतनु नायडू की भावुक पोस्ट
Photo- linkedin/@Shantanu Naidu

Shantanu Naidu's Emotional Post: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद उनके करीबी सहयोगी शांतनु नायडू ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने रतन टाटा को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं. शांतनु ने लिखा कि उनके लिए यह स्वीकार करना बेहद कठिन है कि वे अब रतन टाटा को मुस्कुराते हुए कभी नहीं देख पाएंगे. उन्होंने पिछले तीन दिनों में उन्हें मिले शोक संदेशों के लिए सभी का धन्यवाद किया. इस पोस्ट में शांतनु ने बताया कि मुंबई के एक पुलिसकर्मी ने उन्हें सांत्वना दी, जो उनके लिए एक बड़ी हिम्मत की बात थी.  शांतनु ने यह भी कहा कि वे अभी भी इस दुख को स्वीकार करने की कोशिश कर रहे हैं.

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में शांतनु नायडू ने लिखा, 'आखिरकार बैठकर चीजों को महसूस करने का मौका मिला. अभी भी इस तथ्य को स्वीकार करने की कोशिश कर रहा हू कि मैं उसे फिर कभी मुस्कुराते हुए नहीं देख पाऊंगा, या उसे मुस्कुराने का मौका नहीं दे पाऊंगा.'

ये भी पढें: Noel Tata Net Worth: रतन टाटा की बहुमूल्य विरासत संभालेंगे नोएल टाटा, जानें उनका नेट वर्थ

'मैं उसे फिर कभी मुस्कुराते हुए नहीं देख पाऊंगा'

शांतनु ने आगे कहा है कि पिछले 3 दिनों में, देश भर से अजनबियों ने इतनी परवाह से भरे संदेश भेजे हैं, मानो आप और मैं सालों से एक परिवार हैं. हर बार जब मुझे लगता था कि दुख खत्म हो जाएगा, तो आप में से किसी एक का संदेश या इशारा मुझे थोड़ा सा हौसला देता था. मुंबई के ये उदार पुलिसकर्मी इतने दयालु थे कि उन्होंने पूरे शहर की तसल्ली को गले लगाया। यह एक विदाई उपहार की तरह लगा. शुक्रिया, मैं सच में यही कह रहा हूं.

शांतनु की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है और लोग उन्हें हिम्मत बंधा रहे हैं. रतन टाटा का निधन पूरे देश के लिए एक बड़ा सदमा रहा है. टाटा ट्रस्ट के सबसे युवा मैनेजर और उनके करीबी शांतनु नायडू इस दुखद समय में सबसे अधिक प्रभावित लोगों में से एक हैं.