Noida Shocker: 'तेरे पेट में लात मार के बच्चा गिरा दूंगा': गर्भवती महिला से कैब ड्राइवर ने की बदसलूकी, नोएडा एक्सटेंशन से साकेत के लिए बुक थी कार
Credit- (img: Pixabay)

Cab Driver Threatens Pregnant Woman: यूपी के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला के साथ कैब ड्राइवर ने बदतमीजी की है. महिला ने आरोप लगाया है कि जब उसने ड्राइवर से एसी चलाने की विनती की, तो वह आगबबूला हो गया और उसे धमकी देने लगा. महिला का कहना है कि ड्राइवर ने न सिर्फ एसी चलाने से इनकार कर दिया, बल्कि उसे पेट पर लात मारकर बच्चा गिराने तक की धमकी दे दी.

ड्राइवर ने महिला को बीच रास्ते में जबरदस्ती कैब से उतारने की भी कोशिश की. इस घटना से डरी महिला ने तुरंत ओला कस्टमर सपोर्ट और महिला हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढें: नोएडा में खौफनाक मर्डर! अवैध संबंध के शक में पति ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी की हथौड़े से पीटकर हत्या की

महिला ने लिंक्डइन पर बताई आपबीती

महिला ने लिंक्डइन पर अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि उसने नोएडा एक्सटेंशन से साकेत तक कैब बुक की थी. सफर के दौरान गर्मी अधिक होने पर जब उसने एसी ऑन करने को कहा, तो ड्राइवर ने साफ मना कर दिया. महिला ने जब थोड़ा और जोर दिया, तो ड्राइवर ने गाली-गलौज शुरू कर दी. उसने कहा, "तेरे पेट में लात मार के बच्चा गिरा दूंगा." जबकि उसे पता था कि वह प्रेग्नेंट है.

ओला कंपनी ने व्यक्त किया खेद

ओला कंपनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा, "हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए क्षमा प्रकट करते हैं. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि ड्राइवर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों."

यह घटना एक बार फिर से सवाल खड़े करती है कि क्या कैब सेवाओं में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त व्यवस्था है?