Bengaluru Shocker: 'बीवी का मर्डर कर दिया और लाश सूटकेस में है': पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पुणे से गिरफ्तार, बेंगलुरु में वारदात को दिया था अंजाम

Bengaluru Shocker: बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां हुलीमावु के डोड्डाकम्मनहल्ली इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद वह शव को सूटकेस में बंद करके घर में छोड़कर फरार हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतका की पहचान 32 वर्षीय पत्नी गौरी अनिल साम्ब्रेकर के रूप में हुई है, जिसे उसके पति राकेश राजेंद्र खेडेकर (36 वर्षीय) ने बेरहमी से मार डाला. पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर महाराष्ट्र के पुणे के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, गौरी और राकेश मुंबई से बेंगलुरु शिफ्ट हुए थे, लेकिन वे कब आए, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.

ये भी पढें: बेंगलुरु में महिला का शव सूटकेस में मिला, पति हिरासत में लिया गया

हत्या के बाद खुद दी जानकारी

गौरी मास मीडिया ग्रैजुएट थी और नौकरी की तलाश में थी, जबकि राकेश एक सॉफ्टवेयर कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करता था. गुरुवार शाम 5:30 बजे, राकेश ने अपने मकान मालिक को फोन कर बताया कि उसने बुधवार रात अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बेंगलुरु छोड़ दिया है.

उसने मकान मालिक से कहा कि वह पुलिस और गौरी के परिवारवालों को इस बारे में सूचित कर दें, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके.

सूटकेस के अंदर मिला शव

मकान मालिक आनन-फानन में घर पहुंचा, लेकिन देखा कि दरवाजा बाहर से बंद था. उसने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया. हुलिमावु पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा तोड़ा, तो अंदर सूटकेस में गौरी का शव मिला.

हत्या के बाद राकेश अपनी गाड़ी से महाराष्ट्र की ओर भाग रहा था. पुलिस को जब पता चला कि उसका मोबाइल फोन ऑन है, तो डीसीपी (साउथईस्ट) सारा फातिमा ने महाराष्ट्र पुलिस की मदद से राकेश की लोकेशन ट्रेस की.

हत्या की वजह की जांच जारी

इसके बाद बेंगलुरु पुलिस तुरंत फ्लाइट से पुणे पहुंची और रात 9:30 बजे के करीब उसे गिरफ्तार कर लिया. अब उसे बेंगलुरु लाकर पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई होगी.

फिलहाल, पुलिस को अभी यह पता नहीं चला है कि राकेश ने गौरी की हत्या क्यों की. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही हत्या के पीछे का कारण सामने आएगा.