हैदराबाद (Hyderabad) में कस्टम अधिकारियों ने बुधवार को दो यात्रियों से 3.329 किलोग्राम सोना बरामद किया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोना पेस्ट के रूप (Paste Form) में बरामद किया गया जिसे दोनों यात्रियों ने अपने मलाशय (Rectum) के पास चिपका रखा था. इससे पहले हैदराबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hyderabad International Airport) पर दो अलग-अलग मामलों में तीन किलोग्राम से अधिक वजन का और एक करोड़ रूपये मूल्य से अधिक का तस्करी किया गया सोना जब्त किया गया. सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी.
वायु खुफिया इकाई (AIU) ने पांच मई को सिंगापुर (Singapore) से शहर पहुंचे एक यात्री को हिरासत में लिया और उसके पास से 1.04 करोड़ रुपये मूल्य के 3.3 किलोग्राम वजन वाले सोने के 33 बिस्कुट बरामद किए थे. यह भी पढ़ें- डीआरआई ने सोने की तस्करी के गिरोह का किया पर्दाफाश, 100 किलो से अधिक सोना बरामद
Hyderabad: Customs officials yesterday booked two passengers after recovering 3.329 kg gold from them. The gold was recovered in paste form near the rectum of both passengers. pic.twitter.com/d2qXapAjHG
— ANI (@ANI) May 9, 2019
इससे पहले जनवरी महीने में भी हैदराबाद में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करीब दो किलोग्राम सोना जब्त किया गया था. इसकी कीमत 66.27 लाख रुपये बतायी गई थी. यात्री ने यह सोना अपने जूतों में छिपा रखा था.
भाषा इनपुट