Hyderabad: पत्नी के छोड़ कर जानें के बाद स्टोन कटर बना सीरियल किलर, 18 महिलाओं की हत्या को ऐसे दिया अंजाम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

हैदराबाद: 45 वर्षीय व्यक्ति जो अन्य अपराधों के अलावा कथित तौर पर 18 महिलाओं की हत्या में शामिल था, मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने बताया. उसकी गिरफ्तारी से हाल ही में महिलाओं की हत्या के दो मामलों का पता चला है. पत्थर काटने वाले व्यक्ति को शहर की पुलिस टास्क फोर्स और राचकोंडा आयुक्तालय की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले उसे 21 मामलों में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें लाभ के लिए हत्या के 16 मामले, चार संपत्ति अपराध और पुलिस हिरासत से भागने का एक मामला शामिल था.

पुलिस ने बताया कि शख्स ने 21 साल की उम्र में शादी कर ली थी, लेकिन शादी के थोड़े समय बाद ही उसकी पत्नी किसी और के साथ भाग गई. इस बात गुस्सा शख्स के अन्दर था और महिलाओं के लिए उसका स्वाभाव क्रूर हो गया था. शख्स ने साल 2003 में अपराधिक गतिविधि शुरू कर दी थी. उसने सिंगल महिलाओं को सेक्शुअल प्रिफरेंस के लिए पैसे का लालच देकर निशाना बनाया. शख्स ताड़ी पीकर महिलाओं की हत्या करता और उनके पास मौजूद गहने और पैसे लेकर भाग जाता. यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे खतरनाक नर्स, जिसने 85 मरीजों को उतार दिया मौत के घाट- हत्या की वजह जानकर रूह कांप उठेगी

बता दें कि पिछले साल पश्चम बंगाल से ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां 38 वर्षीय व्यक्ति जिसने 2013 से 2019 तक कई महिलाओं की हत्या और उनमें से दो का बलात्कार किया. कमरुज्जमां सरकार (Kamruzzaman Sarkar) जिसे 'चेन मैन' (Chain Man) के नाम से जाना जाता है उसे पिछले साल जून में 16 साल की लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिला अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई.